अपडेटेड 30 January 2025 at 23:28 IST

महाकुंभ सेंसेशन मोनालिसा की 'नेचुरल ब्यूटी' पर फिदा हुईं कंगना रनौत, दीपिका-काजोल का जिक्र कर बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को घेरा?

कंगना इस दौरान काजोल से दीपिका पादुकोण तक कई बॉलीवुड एक्ट्रेस का जिक्र किया। उन्होंने इशारों-इशारों में एक्ट्रेसेस के स्किन लाइटिंग ट्रीटमेंट लेने पर सवाल उठाए।

Follow : Google News Icon  
kangana praised monalisa natural beauty
kangana praised monalisa natural beauty | Image: Instagram, X

Kangana Ranaut News: महाकुंभ में वायरल हुई माला बेचने वाली मोनालिसा अब भी सुर्खियों में बनी हुई हैं। नीली आंखों वाली मोनालिया ने अपनी खूबसूरती से खूब चर्चाएं बटोरीं। अब उनकी इस सुंदरता की कायल बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत भी हो गई हैं। कंगना ने मोनालिसा की तारीफ करते हुए स्किन टोन पर कमेंट करने वालों को खरी-खोटी सुनाई

कंगना इस दौरान काजोल से लेकर दीपिका पादुकोण तक कई बॉलीवुड एक्ट्रेस का जिक्र करती नजर आईं। उन्होंने इशारों-इशारों में एक्ट्रेसेस के स्किन लाइटिंग ट्रीटमेंट लेने पर भी सवाल उठाए।

कंगना ने की मोनालिसा की तारीफ

इंस्टाग्राम पर कंगना रनौत ने वायरल गर्ल मोनालिसा की एक तस्वीर शेयर की और खूबसूरती की तारीफ की। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने लिखा, "ये जवान लड़की मोनालिसा अपनी नेचुरल ब्यूटी के चलते इंटरनेट सेंसेशन बन गई। मैं तस्वीरों और इंटरव्यू के लिए परेशान करने वाले लोगों से नफरत करती हूं। खुद को मैं यह सोचने से नहीं रोक पा रही कि क्या हमारे ग्लैमर की दुनिया में अब भी गहरी-सांवली इंडियन टोन वाली महिलाएं हैं?"

'कभी डस्की थीं, अब ये एक्ट्रेसेस भी गोरी हो गईं'

कंगना ने आगे कहा, "क्या लोग आज की यंग एक्ट्रेसेस से उसी तरह प्यार कर रहे हैं जैसे वो अनु अग्रवाल, काजोल, बिपाशा बसु, दीपिका या रानी मुखर्जी से करते थे? आज के समय में सभी एक्ट्रेसेस गोरी महिलाओं की तरह क्यों दिखती हैं? यहां तक कि वो भी जो अपने शुरुआती दिनों में सांवली हुआ करती थीं? लोग नए लोगों से उस तरह क्यों नहीं जुड़ पाते जैसे वो मोनालिसा से जुड़? ये क्या बहुत ज्यादा लेजर और ग्लूटाथियोन इंजेक्शन का असर है?"

Advertisement

कंगना का इशारा किस तरफ है, ये तो नहीं कहा जा सकता। लेकिन जिस तरह उन्होंने ट्रीटमेंट्स का जिक्र किया। उससे ऐसा लग रहा है कि वो उन्होंने उन एक्ट्रेसेस पर निशाना साधा, जो गोरा दिखने के लिए ट्रीटमेंट्स लेती हैं।

मोनालिसा के हाथ लगी बॉलीवुड फिल्म

गौरतलब है कि महाकुंभ में माला बेचने वाली मोनालिसा काफी वायरल हुई हैं। फेमस होने के बाद अब मोनालिसा की किस्मत बदल गई। दरअसल, उनके हाथ बॉलीवुड की फिल्म तक लग गई है। डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने अपनी एक फिल्म में मोनालिसा को बतौर लीड एक्ट्रेस लेने का ऐलान किया है। फिल्म का नाम होगा ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’, जिसमें मोनालिसा नजर आएंगी।

Advertisement

यह भी पढ़ें: सरोगेसी या गोद लेकर मां बनेंगी एक्ट्रेस टीना दत्ता? बोलीं- मैं तैयार, पति पर निर्भर रहना जरूरी नहीं…

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 30 January 2025 at 23:28 IST