Advertisement

अपडेटेड 23 June 2025 at 20:48 IST

'मेरी जान...', जहीर की बाहों में सोनाक्षी, पहली एनिवर्सरी पर जमकर लुटाया प्यार; एक्ट्रेस ने पोस्ट में लिखी दिल की बात

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने आज अपनी पहली वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट की। एक्ट्रेस ने तस्वीरों में इसकी झलक दिखाई है।

Reported by: Priyanka Yadav
Follow: Google News Icon
Advertisement
Sonakshi Sinha Celebrates First Wedding Anniversary With Zaheer Iqbal, Shares Sweet Message For 'Boyfriend Of 8 Years And Husband Of 1'
Sonakshi Sinha Celebrates First Wedding Anniversary With Zaheer Iqbal, Shares Sweet Message For 'Boyfriend Of 8 Years And Husband Of 1' | Image: X

Sonakshi-Zaheer 1st Anniversary: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने आज, 23 जून को अपनी शादी की पहली सालगिरह बड़े ही धूमधाम से सेलिब्रेट की। सोनाक्षी ने इस शानदार सेलिब्रेशन की झलक दिखाई है जिसमें एक-दूजे के लिए दोनों का प्यार साफ झलक रहा है।

सोनाक्षी सिन्हा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फर्स्ट वेडिंग एनिवर्सरी की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इसमे वो पति जहिर इकबाल संग सेलिब्रेशन मूड में दिख रही हैं। शादी के एक साल पूरे होने पर दोनों की खुशी का ठिकाना नहीं है। दोनों ने केक काटकर इस स्पेशल डे को सेलिब्रेट किया।

एक्ट्रेस ने शेयर की एनिवर्सरी सेलिब्रेशन की तस्वीरें

पहली फोटो में कपल केक कटिंग के साथ पोज देते हुए नजर आ रहा है। इसमे हैप्पी एनिवर्सरी लिखा हुआ है। दूसरी में दोनों डिलिशियस केक को देख रहे हैं। वहीं अगली तस्वीर में पति-पत्नी एक-दूजे को हग करते दिखाई दे रहे हैं। एक तस्वीर में दोनों ने 1 फिंगर शो करते हुए पोज दिए। ऐसा इसलिए क्योंकि ये उनकी फर्स्ट एनिवर्सरी है। इन फोटोज के साथ एक्ट्रेस ने प्यारा सा कैप्शन भी लिखा है।

सोनाक्षी ने पति पर यूं लुटाया प्यार

एक्ट्रेस ने इन प्यारी सी तस्वीरों को कैप्शन देते हुए लिखा, '1 साल के पति और 8 साल के बॉयफ्रेंड को सालगिरह की बधाई। मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं। मैं खुशी से बर्स्ट हो सकती हूं। मेरी जान जहिर।' ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। फैंस इन फोटोज पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं। कमेंट सेक्शन में बधाईयों का तांता लगा हुआ है।

कपल ने पिछले साल की थी रजिस्टर्ड मैरिज

बता दें कि सोनाक्षी और जहीर लंबे समय तक एक दूजे को डेट करने के बाद 23 जून 2024 को रजिस्टर्ड मैरिज कर ली थी। शादी के बाद मुंबई में एक ग्रैंड रिसेप्शन रखा गया था जिसमें कई बड़े फिल्मी स्टार्स शामिल हुए थे।

सोनाक्षी सिन्हा वर्कफ्रंट

वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस जल्द ही अपने भाई कुश सिन्हा के डायेरक्शन में बनी फिल्म 'निकिता रॉय' में नजर आने वाली हैं। कुश ने इस फिल्म से डायरेक्शन में डेब्यू किया है।

यह भी पढ़ें: Panchayat 4 के फैंस के लिए खुशखबरी, अब फ्री में देख सकेंगे फुलेरा गांव का हाई वॉल्टेज ड्रामा! बस करना होगा ये काम

पब्लिश्ड 23 June 2025 at 20:48 IST