अपडेटेड 28 November 2025 at 00:04 IST
120 Bahadur vs Masti 4 Box Office Collection : 'मस्ती 4' ने सातवें दिन कमाई में मारी बाजी, '120 बहादुर' को पीछे छोड़ा
120 Bahadur vs Masti 4 Box Office Collection: फिल्म '120 बहादुर' और 'मस्ती 4' ने सातवें दिन कुछ खास कमाई नहीं की है। आइए जानते हैं कि कौन सी फिल्म किसपर पड़ी है भारी?
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

120 Bahadur vs Masti 4 Box Office Collection: फिल्म '120 बहादुर' और 'मस्ती 4' को सिनेमाघरों में रिलीज हुए एक हफ्ता पूरा हो गया है। दोनों फिल्मों ने शुरुआत में ठीकठाक प्रदर्शन किया, लेकिन एक हफ्ता पूरा होते हुए फिल्मों की कमाई की कुछ खास रफ्तार नजर नहीं आ रही है। आइए जानते हैं, सातवें दिन कौन सी फिल्म ने कमाई के मामले में बढ़त हासिल की है।
‘120 बहादुर’: सातवें दिन का कलेक्शन
फरहान अख्तर की फिल्म 120 बहादुर ने रिलीज के सातवें दिन लगभग 90 लाख रुपये की कमाई कर ली है। इससे पहले बुधवार को फिल्म ने 1.1 करोड़ रुपये कमाए थे। एक सप्ताह में फिल्म अपनी कुल कमाई को 15 करोड़ रुपये तक पहुंचा पाई है, जबकि मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इसका बजट करीब 100 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।
फिल्म की कहानी साल 1962 के भारत-चीन युद्ध के दौरान लड़ी गई ऐतिहासिक रेजांग ला की लड़ाई पर आधारित है। रजनीश घई के निर्देशन में बनी इस फिल्म में राशि खन्ना, विवान भतेना, एजाज खान, स्पर्श वालिया और अंकित सिवाच ने अहम भूमिकाएं निभाई हैं।
'मस्ती 4' की सातवें दिन की कमाई
कॉमेडी फिल्म 'मस्ती 4' ने ओपनिंग डे पर 2.25 करोड़ रुपये की अच्छी शुरुआत की थी। गुरुवार को फिल्म ने करीब 1 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। बुधवार को इसने 1.15 करोड़ रुपये कमाए थे। इस तरह फिल्म ने एक हफ्ते में कुल 13.85 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं।
Advertisement
मिलाप जावेरी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में रितेश देशमुख, विवेक ओबेरॉय और आफताब शिवदासानी की तिकड़ी एक बार फिर दर्शकों को हंसाने की कोशिश करती नजर आई है। इनके साथ एलनाज नोरोजी, नरगिस फाखरी, अरशद वारसी और नतालिया जानोशेक भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में दिखाई दे रही हैं।
कौन सी फिल्म ने सातवें दिन मारी बाजी?
सातवें दिन के मुकाबले की बात करें, तो 'मस्ती 4' ने कमाई में '120 बहादुर' को पीछे छोड़ दिया है। फिलहाल, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर थोड़ा बेहतर प्रदर्शन करती दिख रही है। अब एक हफ्ते की कमाई तो सामने आ गई है, लेकिन देखना होगा कि आने वाले दिनों में इन फिल्मों का प्रदर्शन कैसा रहता है।
Advertisement
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 28 November 2025 at 00:04 IST