अपडेटेड 31 January 2026 at 23:49 IST

Mardaani 3 Box Office: 'बॉर्डर 2' के तूफान के बीच सीना ताने खड़ी है 'मर्दानी 3', दूसरे दिन किया बड़ा कमाल, इतने करोड़ पहुंची कमाई

Mardaani 3 Box Collection Day 2: ‘मर्दानी 3’ ने बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन शुरुआत की है और दूसरे दिन की कमाई ने इसके हिट होने की उम्मीदें बढ़ा दी हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि यह फिल्म वीकेंड और आने वाले दिनों में कितनी ऊंचाई तक पहुंचती है।

Follow : Google News Icon  
mardaani 3 box office collection day 2 starring rani mukerji
मर्दानी 3 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन | Image: Social Media

Mardaani 3 Box Office Worldwide Collection: रानी मुखर्जी की फिल्म ‘मर्दानी 3’ ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की है। शुक्रवार को रिलीज हुई इस फिल्म को दर्शकों से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है, जिसका असर इसकी कमाई पर साफ नजर आ रहा है। मजबूत कहानी और फ्रेंचाइज की लोकप्रियता के चलते फिल्म को अच्छा वर्ड ऑफ माउथ मिल रहा है। तो चलिए जानते हैं 'मर्दानी 3' का दूसरे दिन कैसा रहा बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन-

पहले दिन की कमाई

‘मर्दानी 3’ ने रिलीज के पहले दिन करीब 4 करोड़ रुपये की कमाई की। यह अब तक की मर्दानी फ्रेंचाइज़ की सबसे अच्छी ओपनिंग मानी जा रही है। हालांकि, यह सनी देओल की ‘बॉर्डर 2’ के ओपनिंग डे रिकॉर्ड को तोड़ नहीं पाई है।

दूसरे दिन की कमाई

इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म ने दूसरे दिन यानी शनिवार को शाम तक लगभग 4.3 करोड़ रुपये कमा लिए थे। रात के शो की कमाई जुड़ने के बाद दूसरे दिन का कलेक्शन 5 करोड़ रुपये से ज्यादा पहुंचने का अनुमान है। इस तरह दो दिनों में फिल्म की कुल कमाई 9 से 10 करोड़ रुपये के करीब पहुंच गई है। माना जा रहा है कि फाइनल आंकड़े आने पर फिल्म 10 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है।

Uploaded image

वीकेंड से बढ़ी उम्मीदें

दूसरे दिन भी फिल्म की रफ्तार बनी रही, जिससे साफ है कि वीकेंड पर इसकी कमाई और बेहतर हो सकती है। अब सबकी नजरें तीसरे दिन यानी रविवार के कलेक्शन पर टिकी हैं, जहां फिल्म को बड़ा उछाल मिलने की उम्मीद है।

Advertisement

फिल्म से जुड़ी खास बातें

करीब 7 साल बाद ‘मर्दानी 2’ के बाद यह फ्रेंचाइज़ की तीसरी फिल्म है। इसमें रानी मुखर्जी एक बार फिर पुलिस ऑफिसर शिवानी शिवाजी रॉय के दमदार किरदार में नजर आ रही हैं। फिल्म का निर्देशन अभिराज मिनावाला ने किया है और इसे यशराज फिल्म्स के बैनर तले आदित्य चोपड़ा और अक्षय विधवानी ने प्रोड्यूस किया है। ‘मर्दानी 3’ समाज की एक और कड़वी सच्चाई को दिखाती है। इससे पहले की फिल्मों में मानव तस्करी और सीरियल अपराध जैसे गंभीर मुद्दे उठाए गए थे।

OTT रिलीज की जानकारी

थिएटर रिलीज के बाद ‘मर्दानी 3’ को Netflix पर स्ट्रीम किया जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म 27 मार्च 2026 के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो सकती है। CBFC ने फिल्म को U/A 16+ सर्टिफिकेट दिया है। फिल्म की कुल लंबाई 2 घंटे 17 मिनट 7 सेकंड है।

Advertisement

‘मर्दानी 3’ ने बॉक्स ऑफिस पर सम्मानजनक शुरुआत की है और दूसरे दिन की कमाई ने इसके हिट होने की उम्मीदें बढ़ा दी हैं। फिल्म की मजबूत कहानी, रानी मुखर्जी का दमदार अभिनय और पॉजिटिव रिव्यू फिल्म के लिए फायदेमंद साबित हो रहे हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि यह फिल्म वीकेंड और आने वाले दिनों में कितनी ऊंचाई तक पहुंचती है। 

यह जरूर पढ़ें:  Border 2 Box Office Collection Day 8: थमने का नाम नहीं ले रही सनी देओल की फिल्म 'बॉर्डर 2', रिलीज के आंठवे दिन की इतनी कमाई
 

Published By : Samridhi Breja

पब्लिश्ड 31 January 2026 at 23:49 IST