अपडेटेड 11 September 2025 at 12:24 IST
Mannu Kya Karega: प्यार और करियर में उलझी Love Story, Gen-Z के दिल को छूएगी ये Rom-Com फिल्म!
Mannu Kya Karega: मन्नू क्या करेगा फिल्म में ऐसे पलों की झलकियां दिखाई गई है, जो आपको बिल्कुल अपनी कहानी सी लगती है। शरद मेहरा की ये फिल्म Gen-Z के लिए खास है।
- मनोरंजन समाचार
- 4 min read

Mannu Kya Karega: आज कल की मॉडर्न जनरेशन का बड़ा हिस्सा अपने फ्यूचर को लेकर अभी भी कन्फ्यूज है कि आखिर वो करना क्या चाहता है। डायरेक्टर संजय त्रिपाठी एक ऐसी ही कहानी अपनी फिल्म मन्नू क्या करेगा? (Mannu Kya Karega) के साथ लेकर आए हैं जो आज की जेनरेशन से खूबसूरती से कनेक्ट करता है। इस फिल्म को Curious Eyes Films के बैनर तले संजय त्रिपाठी के निर्देशन में शरद मेहरा ने प्रोड्यूस किया है, जिसमें ऐसे पलों की झलकियां दिखाई गई है, जो आपको बिल्कुल अपनी कहानी सी लगती है। शरद मेहरा की ये फिल्म Gen-Z के लिए खास है। जानते हैं इस प्यारी सी Rom-Com और हल्के फुल्के ह्यूमर से भरी फिल्म के बारे में।
देहरादून के एक बड़े कॉलेज के प्लेग्राउंड से शुरू हुई फिल्म में हम मानव चतुर्वेदी उर्फ मन्नू (व्योम) को फुटबॉल मैच में टीम को जीताते हुए देखते हैं। मन्नू एक अच्छा और जिंदा दिल लड़का है, जिसे फुटबॉल हो या किताबें, IT हो या ड्रामा, या अब AI से जुड़ा कोर्स सब कुछ पसंद होता है। वह तेज दिमाग होने के साथ ही कॉलेज का पॉपुलर लड़का है लेकिन उसकी कंफ्यूजन उसकी सबसे बड़ी कमजोरी बन जाती है, क्योंकि वह चाहकर भी तय नहीं कर पाता कि असल में उसे क्या पसंद है।
हालांकि, इन सारी कंफ्यूजन के बीच मन्नू की लाइफ में एंट्री होती है जिया रस्तोगी (साची बिंद्रा) की जो अपने सपनों के बारे में क्लियर है। जिया जानती है कि उसे अपनी लाइफ में क्या करना है और उसी को फॉलो करते हुए वह DU से UPES ट्रांसफर हुई है, ताकि वह अपने अपनों को पूरा करने के लिए स्टेनफोर्ड या हार्वर्ड एडमिशन ले सके। कॉलेज के एक ट्रिप में मन्नू और जिया करीब आते है। मन्नू अपने प्यार यानी जिया को इंप्रेस करने के लिए एक ऐसा कदम उठाता है, जिससे वह सभी के नजरों में अपनी एहमियत खो देता है। इस बीच उसे राह दिखाते हैं उसके प्रोफेसर डॉन (विनय पाठक)।
अब सवाल ये उठता है कि क्या ट्विस्ट और टर्न से भरी इस कहानी में मन्नू खुद को और अपने सपनों को समझ पाएगा? क्या जिया उसपर विश्वास कर पाएगी? क्या उसके द्वारा बनाई गई उलझन सुलझ पाएगी? और क्या आखिर में मन्नू की लाइफ सही ट्रैक पर आ जाएगी? तो इन सभी सवालों के जवाब पाने के लिए आपको देखने होगी यह लाइट हार्टेड फिल्म, जिसकी कहानी दिल को बस छू जाती है।
Advertisement
मन्नू क्या करेगा की कास्ट
बतौर लीड जोड़ी व्योम और साची बिंद्रा ने फिल्म में अपनी परफॉर्मेंस से हर पल को खास बना दिया। व्योम ने जहां एक बिंदास और क्या करें न करें को लेकर कन्फ्यूज कॉलेज बॉय का किरदार बखूबी निभाया, जबकि साची के किरदार में उन्होंने नो नॉनसेंस गर्ल के इमेज को खुबसूरती से जिया है। बात करें सपोर्टिंग कास्ट की तो, विनय पाठक ने प्रोफेसर डॉन के किरदार के साथ न्याय किया है। जबकि, कुमुद मिश्रा और चारू शंकर जो मन्नू के माता-पिता हैं, वो भी कहानी में अपनी अलग छाप छोड़ते हैं।
कैसी है फिल्म की म्यूजिक?
फिल्म का म्यूजिक इसकी एक मजबूत कड़ी है। मन्नू तेरा क्या होगा? से लेकर फना हुआ, हमनवां और तेरी यादें जैसे फिल्म में कुल 9 चार्टबस्टर गाने हैं। फिल्म के सभी गाने सिर्फ कहानी के साथ ही नहीं चलते बल्कि इसमें नयापन भी जोड़ते हैं। बता दें, ललित पंडित ने लंबे वक्त के बाद अपनी वापसी की है, इसलिए इस फिल्म का गाना 90 के दशक के संगीत में ले जाता है।
Advertisement
सिनेमेटोग्राफी और स्क्रीनप्ले
सौरभ गुप्ता-राधिका मल्होत्रा का स्क्रीनप्ले नेचुरल लगता है। हर फ्रेम अपनी खुद की कहानी होने का एहसास देता है। वहीं, बात करें सिनेमैटोग्राफी की तो, देहरादून के लैंडस्केप और कॉलेज कैंपस की झलक हमें अपने कॉलेज के दिनों की याद दिलाती है। फिल्म की कहानी से लेकर उसके किरदार और कॉलेज का माहौल आखिर तक अपने साथ बांधे रखता है।
मस्ट वॉच फिल्म
क्यूरियस आई फिल्म्स की शरद मेहरा द्वारा प्रोड्यूस और संजय त्रिपाठी द्वारा डायरेक्टेड यह फिल्म खुद की तलाश कर रहे Gen-Z की कहानी है। इस फिल्म में रिलेट करने वाली आज की जनरेशन की कन्फ्यूजन से लेकर जबरदस्त साउंडट्रैक और बांधे रखने वाली फ्रेश कहानी है। अगर इस वीकेंड आप परिवार या खास कर अपने कॉलेज फ्रेंड्स के साथ अगर कुछ देखना चाहते हैं, तो यह फिल्म आपके लिए ही बनीं है।
- डायरेक्टर - संजय त्रिपाठी
- कास्ट - व्योम, साची बिंद्रा, कुमुद मिश्रा, विनय पाठक, चारु शंकर, राजेश कुमार, बृजेंद्र काला, नमन गोर, आयत मेमन, डिंपल शर्मा, लवीना टंडन
- राइटर - सौरभ गुप्ता, राधिका मल्होत्रा
- ड्यूरेशन – 141.35 मिनिट्स
- रेटिंग – 3.5
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 11 September 2025 at 12:24 IST