अपडेटेड 27 October 2024 at 13:59 IST
मनीषा कोइराला को पसंद है घूमना, बताया- नए दोस्त को करीब से जानने जैसा लगता है
बॉलीवुड की एवरग्रीन अभिनेत्री मनीषा कोइराला ने बताया है कि उन्हें घूमना-फिरना बेहद पसंद है। सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर कर मनीषा ने प्रशंसकों को झलक दिखाई है। उन्होंने बताया कि उन्हें शहर में घूमना किसी नए दोस्त को जानने जैसा लगता है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

बॉलीवुड की एवरग्रीन अभिनेत्री मनीषा कोइराला ने बताया है कि उन्हें घूमना-फिरना बेहद पसंद है। सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर कर मनीषा ने प्रशंसकों को झलक दिखाई है। उन्होंने बताया कि उन्हें शहर में घूमना किसी नए दोस्त को जानने जैसा लगता है।
अभिनेत्री मनीषा कोइराला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर कीं। इसमें वह बॉम्बर जैकेट और डेनिम पैंट पहने यूके की गलियों में घूमती नजर आ रही हैं। अभिनेत्री ने अपने लुक को ब्लैक पर्स और चश्मे से पूरा किया है।
तस्वीरों को शेयर कर मनीषा ने कैप्शन में लिखा ‘शहर में घूमना किसी नए दोस्त को करीब से जानने जैसा लगता है। हर गली अनकही कहानियां बताती है, हर कोना एक याद को समेटे हुए है, जिसे खोजा जाना बाकी है। जैसे शेयर किए गए अनुभवों और बातचीत से दोस्ती गहरी होती है, वैसे ही शहर की खोज करने से छिपे हुए रत्न और वहां कि संस्कृतियां सामने आती हैं।
‘हीरामंडी’ स्टार ने लिखा ‘हर कदम के साथ मैं खुद को उस जगह और वहां के लोगों की सुंदरता को करीब से जानती महसूस करती हूं, यह वह यात्राएं हैं, जो हमें व्यस्त सड़कों के शांत क्षणों के माध्यम से नया नजरिया देती हैं। तस्वीरों के साथ उन्होंने बैकग्राउंड में हॉलीवुड के फेमस सॉन्ग आई बिलीव इन एंजल्स को जोड़ा। साल 2013 में रिलीज हुए गाने को सिंगर क्रिस्टी लेन ने गाया है।
Advertisement
मनीषा की गिनती फिल्म जगत के हिट और फिट कलाकारों में की जाती है। इससे पहले अभनेत्री ने फिटनेस से जुड़ी तस्वीर शेयर की। तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा ‘वर्कआउट से मिलने वाली एनर्जी से बढ़कर कुछ नहीं होता है। एड्रेनालाईन का स्तर बढ़ता है, खुशी के हॉरमोंंस का प्रवाह होता है और पसीना बहाने से मुझे ताकत मिलती है। पसीने की हर बूंद मुझे और मजबूत बनाने की दिशा में एक कदम है। शेयर की गई तस्वीर में वह अपने दोस्तों के साथ पोज देती नजर आ रही हैं।
तस्वीर में अभिनेत्री बाइसेप्स दिखाती नजर आ रही हैं। इस बीच पेशेवर काम की बात करें तो अभिनेत्री इसी साल ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित वेब सीरीज ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ में नजर आई थीं। हीरामंडी नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई थी।
Advertisement
सीरीज में मनीषा कोइराला के साथ सोनाक्षी सिन्हा, ऋचा चड्ढा, अदिति राव हैदरी और शर्मिन सेगल जैसे नाम भी हैं। सीरीज में मनीषा ने वेश्यालय की मालकिन, मल्लिका जान की भूमिका निभाई थी।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 27 October 2024 at 13:59 IST