अपडेटेड 27 October 2024 at 11:42 IST

जब सुजैन ने सबके सामने कर दिया बॉयफ्रेंड को KISS, कुछ ऐसा था EX-हस्बैंड Hrithik का रिएक्शन, VIDEO

Sussanne Khan: सुजैन खान ने 26 अक्टूबर 2024 को धूमधाम से अपना बर्थडे मनाया था जिसमें उनके एक्स-हस्बैंड ऋतिक रोशन भी शामिल हुए थे।

Follow : Google News Icon  
जब सुजैन ने सबके सामने कर दिया बॉयफ्रेंड को KISS, कुछ ऐसा था EX-हस्बैंड Hrithik का रिएक्शन, VIDEO
सुजैन खान बर्थडे | Image: सुजैन खान बर्थडे

Sussanne Khan: सुजैन खान ने 26 अक्टूबर 2024 को धूमधाम से अपना बर्थडे मनाया जिसकी कई सारी तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं। इस बर्थडे पार्टी में उनके बॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी (Arslan Goni) के साथ साथ उनके एक्स-हस्बैंड और बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन ( Hrithik Roshan ) भी शामिल हुए थे। अब पार्टी से एक वीडियो सामने आया है जिसमें सुजैन को अपने बॉयफ्रेंड को किस करते देखा जा सकता है।

ऋतिक रोशन और सुजैन खान ने 2000 में शादी की थी और बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर कपल्स में से एक थे। हालांकि, 2014 में जब उन्होंने तलाक का ऐलान किया तो लाखों फैंस का दिल टूट गया था। इस सबके बावजूद दोनों अच्छे दोस्त हैं और मिलकर अपने जुड़वां बेटों की परवरिश करते हैं। ऋतिक और सुजैन हर सुख-दुख में एक-दूसरे के साथ खड़े रहते हैं।

ऋतिक के सामने एक्स-वाइफ ने किया BF को किस

टीवी एक्टर अली गोनी ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें सुजैन खान अपना बर्थडे केक काटती नजर आ रही हैं। पार्टी में आए मेहमान खड़े होकर तालियां बजा रहे थे और सुजैन के लिए बर्थडे सॉन्ग गा रहे थे। इतने में सुजैन अर्सलान को किस कर देती हैं जबकि ऋतिक और उनकी गर्लफ्रेंड सबा आजाद पीछे खड़े होकर उन्हें देख रहे थे और खुशी के मारे चीयर कर रहे थे।

बता दें कि इस बर्थडे पार्टी में ऋतिक रोशन और सुजैन खान के जुड़वां बेटे ऋदान और ऋहान भी शामिल हुए थे। सुजैन ने केक काटने के बाद अपने लाडले बेटों पर भी जमकर प्यार बरसाया था।

Advertisement

सुजैन खान की बर्थडे पार्टी में शामिल हुए ये सितारे

सुजैन खान की बर्थडे पार्टी में अनुष्का रंजन, जायद खान, फरदीन खान, फराह खान अली, भावना पांडे, महीप कपूर, आदित्य सील जैसे कई सितारों ने भी शिरकत की थी। अपने इस खास दिन पर सुजैन ने ब्लैक ड्रेस पहनी थी और अपने बाल खुले रखे थे। उन्होंने लाइट मेकअप के साथ अपने लुक को पूरा किया था।

ये भी पढ़ेंः हार्दिक से तलाक के बाद काफी बदल गईं नताशा! रेड साड़ी में डाली फोटो तो फैंस ने कह दी बड़ी बात

Advertisement

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 27 October 2024 at 11:41 IST