अपडेटेड 4 November 2025 at 09:08 IST

Box Office Report: इस मलयालम फिल्म ने 'बाहुबली' को दी मात, 'थामा' से लेकर 'द ताज स्टोरी' तक... मंडे टेस्ट में कौन हुआ पास, कौन फेल?

Box Office Report, 3 november 2025: चार दिनों में ही प्रभास की 'बाहुबली: द एपिक' ठंडी पड़ती नजर आ रही है। वहीं, मलयालम फिल्म 'डाइस ईरा' अच्छी खासी कमाई करती नजर आ रही है। जानिए कैसा रहा बॉक्स ऑफिस पर सोमवार, 3 नवंबर को सभी फिल्मों का हाल?

Follow : Google News Icon  
Box Office Report, 3 november
Box Office Report, 3 november | Image: Instagram

Box Office Report: बॉलीवुड से लेकर साउथ तक पर्दे पर इस वक्त कई फिल्में धमाल मचा रही हैं। जहां 'थामा' और 'एक दीवाने की दीवानीयत' तो कई दिनों तक बॉक्स ऑफिस पर छाई रहीं। इस बीच एंट्री हुई 'बाहुबली: द एपिक' की। हालांकि अब प्रभास की यह फिल्म 4 दिनों में ही ठंडी पड़ती नजर आ रही है। सोमवार (3 नवंबर) को बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में एक मलयालम फिल्म ने 'बाहुबली' को मात दे दी। आइए जानते हैं मंडे टेस्ट में कैसा रहा किस फिल्म का हाल?

बाहुबली: द एपिक

प्रभास की 'बाहुबली' और 'बाहुबली 2' का री-एडिटेड और री-मास्टर्ड वर्जन 'बाहुबली: द एपिक' 31 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुआ। पहले दिन तो इसे 9.65 करोड़ की कमाई के साथ अच्छी ओपनिंग मिली, लेकिन इसके बाद फिल्म की कमाई गिरती नजर आने लगी। सोमवार (3 नवंबर) को 'बाहुबली: द एपिक' की कमाई में भारी गिरावट आई है। Sacnilk के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक फिल्म मंडे को महज 1.65 करोड़ का ही कारोबार कर पाई। चार दिनों में 'बाहुबली: द एपिक' ने 26 करोड़ की कमाई की है।

डाइस इरा

मंडे टेस्ट में मलयालम फिल्म 'डाइस इरा' ने बाजी मार ली है। 31 अक्टूबर को रिलीज हुई इस फिल्म ने 4.7 करोड़ की कमाई के साथ बॉक्स ऑफिस पर अपनी शुरुआत की थी। इसके बाद वीकेंड पर फिल्म की कमाई बढ़ी। शनिवार (1 नवंबर) को इसने 5.7 करोड़ और रविवार (1 नवंबर) 6.35 करोड़ का कारोबार किया। सोमवार (3 नवंबर) को 'डाइस इरा' की कमाई जरूर गिरी, तब भी यह फिल्म 'बाहुबली' और बाकी फिल्मों से ज्यादा कमाने में कामयाब हुई। Sacnilk के शुरुआती अनुमान के मुताबिक फिल्म ने चौथे दिन 3.25 करोड़ की कमाई की और अबतक 20 करोड़ का कारोबार कर लिया है।

द ताज स्टोरी

परेश रावल की फिल्म 'द ताज स्टोरी' भी 31 अक्टूबर को रिलीज हुई। यह फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही है। फिल्म को ना तो शुरुआत अच्छी मिली और ना वीकेंड पर इसकी कमाई में ज्यादा अंतर आया। तीन दिनों में 'द ताज स्टोरी' ने 5.11 करोड़ का ही कारोबार कर पाई थी। Sacnilk के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक सोमवार, 3 नवंबर को यह फिल्म महज 1.15 करोड़ रुपये ही कमा पाई है। इस तरह चार दिनों में 'द ताज स्टोरी' ने कुल 6.90 करोड़ का कारोबार किया। फिल्म का बजय 25 करोड़ बताया जाता है।

Advertisement

थामा

21 अक्टूबर को आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की 'थामा' पहले दिन से अच्छी खासी कमाई कर रही है। 13 दिनों में फिल्म ने 120 करोड़ के आंकड़े को छू लिया था। दूसरे सोमवार यानी 14वें दिन 'थामा' ने ठीक-ठाक कारोबार किया है। Sacnilk के अनुसार 14वें दिन फिल्म का कलेक्शन 1.50 करोड़ रुपये रहा। इस तरह अबतक 'थामा' 121.80 करोड़ रुपये बटोर चुकी है।

एक दीवाने की दीवानियत

हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की 'एक दीवाने की दीवानियत' ने भी 21 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। फिल्म ने 14वें दिन 'थामा' से भी ज्यादा कमाई की है। 13 दिनों में फिल्म ने 64.40 करोड़ रुपये का कारोबार कर डाला था। Sacnilk के मुताबिक 'एक दीवाने की दीवानियत' ने सोमवार (3 नवंबर) को 1.65 करोड़ रुपये कमाए हैं। हर्षवर्धन की यह फिल्म अबतक घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 66.05 करोड़ का कारोबार कर चुकी है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: Romantic Movies: बॉलीवुड की वो 5 रोमांटिक फिल्में, जो हर कपल को देखना चाहिए, तीसरी ने तो बॉक्स ऑफिस पर तोड़ डाले कई रिकॉर्ड्स
 

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 4 November 2025 at 09:08 IST