Published 12:23 IST, September 12th 2024
मैंने उनकी चप्पल देखी, जैसे ही बालकनी में गई… मलाइका की मां ने बताया, अनिल की मौत वाले दिन क्या हुआ
Malaika Arora Father: मलाइका अरोड़ा के पिता अनिल मेहता के निधन के बाद अब उनकी मां जॉयस ने खुलासा किया है कि आखिर उस दिन हुआ क्या था।
Malaika Arora Father: मलाइका अरोड़ा के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। उनके पिता अनिल मेहता (Anil Mehta) का बुधवार सुबह निधन हो गया है। उन्होंने कथित तौर पर अपनी बिल्डिंग की छठी मंजिल से कूदकर जान दी थी। अब उनके निधन के बाद उनकी एक्स-वाइफ और मलाइका की मां जॉयस ने बताया है कि उस दिन आखिर हुआ क्या था।
सामने आई जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने जॉयस का बयान दर्ज किया है जिन्होंने उस दिन की डिटेल्स शेयर की और खुलासा किया कि उन्हें उनकी मौत का कैसे पता चला।
मलाइका अरोड़ा के पिता की मौत वाले दिन क्या हुआ था
खबरों की माने तो, जॉयस ने पुलिस को दिए अपने बयान में बताया था कि उन्होंने उस दिन सुबह लिविंग रूम में अनिल की चप्पलें देखीं, जिसका मतलब था कि वो हाल ही में वहां आए थे। ये देखकर जॉयस को थोड़ा शक हुआ क्योंकि अनिल को हर सुबह बालकनी में बैठकर अखबार पढ़ने की आदत थी। जब जॉयस को वो बालकनी में नजर नहीं आए तो उन्होंने नीचे देखा। नीचे चौकीदार मदद के लिए चिल्ला रहा था। तब उन्हें पता लगा था कि अनिल बिल्डिंग से नीचे गिर गए हैं।
पुलिस को दिए अपने बयान में जॉयस ने ये भी कहा कि तलाक के बावजूद, वह और अनिल पिछले कुछ सालों से फिर से साथ रह रहे थे। उन्होंने साफ किया कि अनिल को कोई बीमारी नहीं थी। उन्हें केवल घुटने में दर्द की समस्या थी। उनके निधन से पूरा परिवार गहरे सदमे में है।
मलाइका अरोड़ा के पिता ने सुसाइड किया या फिर…
इस बीच भाषा ने सूत्रों के हवाले से बताया कि यह सच है कि 'मलाइका के पिता की आज सुबह मौत हो गई। उन्होंने खुदकुशी नहीं की है, यह एक हादसा था। सब सदमे में हैं क्योंकि उन्हें कोई बीमारी नहीं थी या ऐसी कोई बात नहीं थी।' सूत्र ने कहा, ‘हम पुलिस का पंचनामा मिलने पर आपको भेज देंगे। उसमें इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना की सही जानकारी होगी।’
डीसीपी रौशन के मुताबिक, ‘पुलिस इस मामले में हर एंगल से जांच करेगी और कानूनी प्रक्रिया को आगे बढ़ाएगी। जांच में जो भी एसओपी का पालन किया जाता है, हम उसका पालन कर रहे हैं।’
Updated 12:27 IST, September 12th 2024