अपडेटेड 29 November 2025 at 13:00 IST
नहीं रिलीज होगी Dhurandhar? शहीद मेजर मोहित शर्मा का परिवार पहुंचा कोर्ट, क्या है पूरा मामला?
Dhurandhar: दिवंगत मेजर मोहित शर्मा का परिवार फिल्म ‘धुरंधर’ की रिलीज और स्क्रीनिंग पर तत्काल रोक लगाने की मांग करते हुए दिल्ली हाई कोर्ट पहुंच चुका है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Dhurandhar: रणवीर सिंह की मल्टी-स्टारर फिल्म ‘धुरंधर’ को लेकर अनाउंसमेंट के समय से ही हाइप बनी हुई है। जहां लोग इसे देखने के लिए काफी बेकरार हो रहे हैं, वहीं अब ये रिलीज से एक हफ्ते पहले ही कानूनी विवाद में फंस गई है। अशोक चक्र से सम्मानित दिवंगत मेजर मोहित शर्मा का परिवार फिल्म की रिलीज और स्क्रीनिंग पर तत्काल रोक लगाने की मांग करते हुए दिल्ली हाई कोर्ट पहुंच चुका है।
मोहित शर्मा के परिवार ने एक याचिका दायर कर कहा है कि यह फिल्म उनके बेटे की जिंदगी, व्यक्तित्व, अंडरकवर मिशन और शहादत से "सीधे प्रेरित" लग रही है और उनकी अनुमति के बिना बनाई गई है।
‘धुरंधर’ के खिलाफ हाईकोर्ट में शिकायत
लाइव लॉ के अनुसार, याचिका में ये भी कहा गया है कि फिल्म का ट्रेलर, कैरेक्टर डिजाइन, मिलिट्री सेटिंग और कहानी मेजर मोहित शर्मा के रियल-लाइफ ऑपरेशन और बलिदान को स्पष्ट रूप से दर्शाती है। मोहित के माता-पिता का यह भी कहना है कि फिल्म निर्माताओं ने न तो उनसे अनुमति ली और न ही भारतीय सेना के ADGPI को जांच के लिए स्क्रिप्ट जमा की। याचिका में प्रतिवादियों में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के माध्यम से भारत संघ, केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड, ADGPI, भारतीय सेना, आदित्य धर (निर्देशक और सह-निर्माता), जियो स्टूडियोज और ज्योति देशपांडे (निर्माता) शामिल हैं।
फिल्म ‘धुरंधर’ पर रोक लगाने की रीक्वेस्ट करने के अलावा, याचिका में पब्लिक रिलीज से पहले परिवार के लिए एक निजी स्क्रीनिंग रखने की भी मांग की गई है।
Advertisement
आदित्य धर ने दी थी फिल्म ‘धुरंधर’ पर सफाई
हैरानी की बात है कि डायरेक्टर आदित्य धर पहले ही सोशल मीडिया के जरिए स्पष्टीकरण दे चुके हैं कि ‘धुरंधर’ में रणवीर सिंह का किरदार मेजर मोहित पर आधारित नहीं है।
उन्होंने लिखा था- “हमारी फिल्म ‘धुरंधर’ बहादुर मेजर मोहित शर्मा AC(P) SM के जीवन पर आधारित नहीं है। यह आधिकारिक स्पष्टीकरण है। मैं आपको यकीन दिलाता हूं कि अगर हम भविष्य में मोहित सर पर बायोपिक बनाते हैं, तो हम इसे पूरी सहमति और परिवार के साथ परामर्श के साथ बनाएंगे और इस तरह से कि देश के लिए उनके बलिदान और हम सभी के लिए छोड़ी गई विरासत का सच्चा सम्मान हो। जय हिंद।”
Advertisement
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 29 November 2025 at 13:00 IST