अपडेटेड 29 November 2025 at 10:15 IST

‘सीढ़ियों पर कोई है…’; क्रिसमस पार्टी से घर लौटी इंफ्लुएंसर हुई गायब, दोस्त को भेजा था ये आखिरी खौफनाक मैसेज, एक्स-BF गिरफ्तार

Stefanie Pieper Missing: 31 वर्षीय स्टेफनी पीपर एक क्रिसमस पार्टी से घर लौटने के बाद लापता हो गईं। वो ऑस्ट्रिया के ग्राज शहर की रहने वाली हैं।

Follow : Google News Icon  
Stefanie Pieper Missing
Stefanie Pieper Missing | Image: X

Stefanie Pieper Missing: ऑस्ट्रिया में एक मेकअप आर्टिस्ट और ब्यूटी इन्फ्लुएंसर के लापता होने के मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने उनकी गुमशुदगी मामले में उनके कुछ करीबी लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। स्टायरियन स्टेट पुलिस के अनुसार, 31 वर्षीय स्टेफनी पीपर एक क्रिसमस पार्टी से घर लौटने के बाद लापता हो गईं। वो ऑस्ट्रिया के ग्राज शहर की रहने वाली हैं। 

पुलिस ने अपनी प्रेस रिलीज में पुष्टि की थी कि एक 31 वर्षीय महिला काम पर नहीं आने के बाद लापता हो गई थी और उससे संपर्क नहीं हो पा रहा है। इस मामले में उनके एक्स-बॉयफ्रेंड पीटर एम और उसके परिवार के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

ऑस्ट्रिया की इन्फ्लुएंसर हुई लापता

रिपोर्ट्स की माने तो, स्टेफनी पीपर रविवार सुबह को अपने दोस्त के साथ एक टैक्सी से अपने अपार्टमेंट पहुंची थीं। वो क्रिसमस पार्टी से लौटी थीं। हालांकि, जब वो अगले दिन एक फोटोशूट में नहीं आईं, तो परिवारवालों ने पुलिस में शिकायत कर दी। एक लोकल न्यूज आउटलेट की माने तो, स्टेफनी का कुत्ता उनके अपार्टमेंट में अकेला मिला जबकि उनका फोन बंद था।

No photo description available.

खबरों के मुताबिक, घर पहुंचने के बाद स्टेफनी ने एक दोस्त को मैसेज करके बताया था कि वह सुरक्षित घर आ गई हैं। वो अपने गोल्डन रिट्रीवर मार्लो को घुमाने भी जाने वाली थी लेकिन इसी बीच उन्होंने उस दोस्त को एक खौफनाक आखिरी व्हाट्सएप मैसेज भेजा, जिसमें लिखा था, "सीढ़ियों पर एक डरावना आदमी है।" उन्होंने एक ‘डार्क फिगर’ का भी जिक्र किया और बताने की कोशिश की कि कोई उनका पीछा कर रहा है।

Advertisement

फ्लैट से आ रही थी "तेज आवाजें" 

स्टेफनी के पड़ोसियों ने भी बताया कि जिस समय वह गायब हुई थी, उस समय उनके फ्लैट से "तेज आवाजें" आ रही थीं, और कुछ ने यह भी दावा किया कि उन्होंने पीटर एम को भी वहां देखा था। पुलिस अधिकारियों को घटना की सूचना दे दी गई है और तब से मामले की जांच चल रही है।

पीटर को स्लोवेनियाई पुलिस ने सोमवार, 24 नवंबर को ऑस्ट्रिया-स्लोवेनियाई सीमा के पास गिरफ्तार कर लिया है। उसकी लाल वोक्सवैगन गोल्फ कार पास ही एक कसीनो की पार्किंग में जली हुई पाई गई, और बताया जा रहा है कि पुलिस पूछताछ के दौरान वह आग लगने का कारण नहीं बता पाया। 

Advertisement

ये भी पढ़ेंः एयरपोर्ट जाने के लिए ऐसे तैयार हुईं गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा, तो खुद को रोक नहीं पाए हार्दिक पांड्या, खूब लुटाया प्यार

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 29 November 2025 at 10:15 IST