अपडेटेड 26 February 2025 at 14:55 IST

महाशिवरात्रि: परिणीति के साथ श्री काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे राघव, देशवासियों को दी शुभकामनाएं

आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा महाशिवरात्रि के अवसर पर पत्नी- अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ वाराणसी स्थित श्री काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने पूजा-अर्चना की और बाबा का आशीर्वाद लिया।

Raghav Chadha- Parineeti Chopra
Raghav Chadha- Parineeti Chopra | Image: instagram

आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा महाशिवरात्रि के अवसर पर पत्नी- अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ वाराणसी स्थित श्री काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने पूजा-अर्चना की और बाबा का आशीर्वाद लिया।

राघव ने अपने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें पोस्ट कीं। पहली तस्वीर में दोनों मंदिर के सामने कैमरे की ओर देखते नजर आए। दूसरी तस्वीर में चोपड़ा-चड्ढा परिवार साथ दिखा।

उन्होंने कैप्शन में लिखा, "जय श्री बाबा विश्वनाथ, हर हर महादेव। सभी देशवासियों को महाशिवरात्रि की ढेर सारी शुभकामनाएं।"

काशी विश्वनाथ मंदिर भगवान शिव को समर्पित है। यह भारत के उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित है। यह मंदिर एक हिंदू तीर्थ स्थल है और बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक है। यहां के प्रमुख देवता को विश्वनाथ और विश्वेश्वर नाम से भी जाना जाता है, जिसका अर्थ है विश्व का ईश्वर।

Advertisement

एक इंटरव्यू के दौरान राघव चड्ढा ने भगवान शिव को ‘आध्यात्मिक प्रेरणा' बताया था। राघव चड्ढा ने बताया था कि वह बहुत धार्मिक व्यक्ति हैं।

उन्होंने बताया कि वह भगवान शिव के भक्त हैं और उन्हें ही आध्यात्मिक प्रेरणा मानते हैं।

Advertisement

उन्होंने बताया कि वह घर में शिव भक्ति का माहौल देखकर बड़े हुए हैं और पिता सुनील चड्ढा से प्रभावित हैं, जो पिछले 40 साल से सुबह घर से निकलने से पहले शिवलिंग पर जल चढ़ाते हैं। पिता भी बरसों से ऐसा करते आए हैं।

राघव ने बताया कि उनकी पत्नी परिणीति चोपड़ा भी बहुत धार्मिक हैं और शिव में उनकी गहरी आस्था है। हालांकि, उन्होंने कहा कि वह अपने आध्यात्मिक पक्ष के बारे में ज्यादा बात करना पसंद नहीं करते और इसे व्यक्तिगत रखने और सार्वजनिक नहीं करने की कोशिश करते हैं।

राघव बीते साल अपने जन्मदिन के अवसर पर काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे थे, जहां दर्शन के बाद वह गंगा आरती में भी शामिल हुए थे।

ये भी पढ़ेंः Dev Joshi Marriage: दूल्हे राजा बने बालवीर एक्टर, अपनी मंगेतर से नेपाल में रचाई शादी

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 26 February 2025 at 14:55 IST