अपडेटेड 2 August 2025 at 21:47 IST
EXCLUSIVE/ 'बिटिया, मैंने गंदा गाना लिखा है...', जब 'पिया तू अब तो आजा' गाने को लेकर आशा भोसले से बोले थे मजरूह सुल्तानपुरी, ताई ने सुनाई रोचक कहानी
Asha Bhosle: 1971 में आई फिल्म 'कारवां' का सुपरहिट गाना 'पिया तू अब तो आजा' आज भी लोगों की जुबां पर रहता है। रिपब्लिक के मंच पर आशा भोसले ने इसी गाने से जुड़ा दिलचस्प किस्सा शेयर किया।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Asha Bhosle: दिग्गज सिंगर आशा भोसले ने रिपब्लिक के मंच पर अपनी निजी जिंदगी से लेकर करियर से जुड़े कई मजेदार किस्से शेयर किए। उन्होंने अपने कई सुपरहिट गानों के पीछे की दिलचस्प कहानियां बताईं। आशा ताई ने एक किस्सा अपने 54 साल पुराने 'कारवां' फिल्म के अपने आइकॉनिक सॉन्ग 'पिया तू अब तो आजा' से जुड़ा भी साझा किया। उन्होंने बताया कि इस गाने को लेकर मशहूर गीतकार मजरूह सुल्तानपुरी ने उनसे कहा था, "बिटिया, मैंने गंदा गाना लिखा है।"
आशा भोसले ने शेयर किया मजेदार किस्सा
रिपबल्कि के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी ने जब उनसे कहा कि ये उस जमाने का एक नया ट्रेंड बताया। आशा भोसले ने कहा कि उस समय मैंने पंचम (आरडी बर्मन) से कहा था कि ऐसे गाने तुम मुझे क्यों गवाते हो? दीदी (लता मंगेशकर) से क्यों नहीं गवाते। दीदी को अच्छे-अच्छे गाने देते हो। तो उन्होंने कहा कि ये गाना, आपको नहीं पता क्या होने वाला है। मैंने कहा कि कुछ नहीं होने वाला।
ताई ने आगे कहा कि कोई नहीं बता सकता कि ये गाना मेरा चलेगा, ये गाना मेरा हिट होगा। कोई बोल नहीं सकता है। ये तकदीर की बात होती है।
आशा भोसले से क्या बोले थे मजरूह सुल्तानपुरी?
आशा भोसले ने यह भी बताया कि मजरूह सुल्तानपुरी ये गाना छोड़कर चले गए। उन्होंने कहा कि बिटिया, मैंने गंदा गाना लिखा है। अंतरा में जो एक शब्द मेरा अच्छा नहीं है। मैं घर जा रहा हूं। वो नासिर है, उससे मुझे कहा नहीं जाएगा शब्द बदलने को... वो बदलेगा नहीं। तो मैंने उनसे कहा कि आप घर क्यों जा रहे हो? इस पर उन्होंने कहा कि मेरी बेटियां हैं, वो जवान होकर ये गाना गाएगी, तो मेरे को कैसा लगेगा। मैंने उनसे कहा कि मुझे तो गाना पड़ेगा, क्योंकि ये मेरा काम है।
Advertisement
पता नहीं था, ये गाना इतना चलेगा- आशा भोसले
ताई ने कहा कि उन्हें ये अंदाजा नहीं था कि ये गाना इतना चलेगा। उन्होंने ये भी बताया कि उनके कई गाने बॉम्बे रेडियो से बंद किए गए। फिर वो सीलोन से चलते थे और वहां से हमें पॉपुलैरिटी मिलती थी।
Advertisement
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 2 August 2025 at 21:47 IST