अपडेटेड 8 August 2025 at 14:47 IST
'जो सलमान खान के साथ काम करेगा उसकी छाती पर AK-47 चलेगी...', कपिल के कैफे पर फायरिंग की जिम्मेदारी लेने वाली लॉरेंस गैंग की खुली धमकी
Kapil Sharma Cafe Firing: कपिल शर्मा के कनाडा स्थित Kap’s Cafe पर हाल ही में हुआ ये दूसरा हमला है। उनके कैफे पर 6 राउंड फायरिंग की गई। लॉरेंस गैंग ने इसका कारण सलमान खान को बताया है।
- मनोरंजन समाचार
- 3 min read

Kapil Sharma Cafe Firing: कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा स्थित कैफे पर हाल ही में हुई फायरिंग मामले में एक बड़ा अपडेट सामने आया है। इस फायरिंग की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है। उसके सदस्य हरी बॉक्सर ने एक ऑडियो क्लिप जारी करते हुए इसकी वजह सलमान खान को बताया और साथ ही बड़ी धमकी देते हुए कहा कि जो भी एक्टर के साथ काम करेगा, वो अपनी मौत का जिम्मेदार खुद होगा।
कपिल शर्मा के कनाडा स्थित Kap’s Cafe पर हाल ही में हुआ ये दूसरा हमला है। उनके कैफे पर 6 राउंड फायरिंग की गई थी। फिर फायरिंग की जिम्मेदारी गोल्डी ढिल्लों और लारेंस विश्नोई गैंग ने ली। उसने एक सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि ‘हमने इसको (संभवत: टारगेट को) कॉल की थी, इसको रिंग नहीं सुनाई दी तो कार्रवाई करनी पड़ी। अब भी रिंग नहीं सुनेगा तो अगली कार्रवाई जल्द ही मुंबई में करेंगे’।
कपिल शर्मा के कैफे पर फायरिंग के बाद बिश्नोई गैंग की धमकी
सोशल मीडिया पोस्ट के बाद हरि बॉक्सर नाम के एक शख्स ने अब ऑडियो क्लिप के जरिए खुली धमकी दी है। उसने खुद को बिश्नोई गैंग का सदस्य बताते हुए कहा कि कपिल ने सलमान खान को नेटफ्लिक्स के एक शो के उद्घाटन में बुलाया था, जिसकी वजह से उसके कैफे पर हमला किया गया।
गैंगस्टर ने कहा कि “अबकी बार जो भी डायेक्टर, प्रोड्यूसर या कोई भी कलाकार सलमान खान के साथ काम करेगा तो उनको वॉर्निंग नहीं देंगे, सीधा उनकी छाती पर AK-47 चला देंगे। मुंबई में ये धमकी सबके लिए है, छोटे-मोटे सभी कलाकार और प्रोड्यूसर को… अब हम मुंबई का माहौल इतना खराब कर देंगे कि तुम लोगों ने कभी जिंदगी में भी नहीं सोचा होगा”।
Advertisement
"मुंबई का माहौल खराब कर देंगे"
उसने आगे कहा- “अगर सलमान के साथ किसी ने भी काम किया, चाहे वो छोटा-मोटा कलाकार हो छोटा-मोटा डायरेक्टर या कोई भी हो, हम किसी को भी नहीं छोड़ेंगे। हम सबको मार देंगे। भले ही किसी भी हद तक जाना पड़े लेकिन उसे हम मार देंगे। जो सलमान खान के साथ काम करेगा, वो अपनी मौत का जिम्मेदार खुद होगा”।
गौरतलब है कि इससे पहले 10 जुलाई को भी कपिल शर्मा के Kap's Cafe पर फायरिंग हुई थी। इसका वीडियो भी सामने आया था जिसमें दिखा कि हमलावर ने कार से पिस्टल निकाली और तड़ातड़ 10 से 12 राउंड फायर किए। पिछली बार हुई फायरिंग की जिम्मेदारी खालिस्तानी आतंकी हरजीत सिंह लड्डी ने ली थी। हरजीत सिंह लड्डी NIA की मोस्ट वांटेड आतंकवादी की लिस्ट में शामिल है और BKI (बब्बर खालसा इंटरनेशनल) से जुड़ा है।
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 8 August 2025 at 14:47 IST