अपडेटेड 23 May 2024 at 20:01 IST

10:29 की आखिरी दस्तक: एक्ट्रेस आयुषी भावे का बड़ा खुलासा, हर एपिसोड में दिखेगा मेरा रहस्यमय अवतार

अपकमिंग सुपरनैचुरल थ्रिलर '10:29 की आखिरी दस्तक' में बिंदू का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस आयुषी भावे ने बताया कि दर्शकों को हर एपिसोड के साथ उनके किरदार में नई परतें देखने को मिलेंगी।

Ayushi Bhave
आयुषी भावे | Image: instagram

10:29 Last Knock Actress Ayushi Bhave: अपकमिंग सुपरनैचुरल थ्रिलर '10:29 की आखिरी दस्तक' में बिंदू का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस आयुषी भावे ने बताया कि दर्शकों को हर एपिसोड के साथ उनके किरदार में नई परतें देखने को मिलेंगी।

किरदार के बारे में बोलते हुए आयुषी ने उत्साह व्यक्त किया और कहा, "शो बहुत दिलचस्प है। मेरा किरदार मेरे पहले निभाए गए किरदारों से बेहद अलग है। बिंदू के रूप में मेरा किरदार काफी दिलचस्प है, वह जिंदादिल और दूसरों से हटकर है। दर्शकों को हर एपिसोड के साथ मेरे रहस्यमय किरदार की नई परतें देखने को मिलेंगी।''

उन्होंने कहा, “यह बहुत दिलचस्प होने वाला है, क्योंकि बिंदू का किरदार शो की कहानी का मुख्य केंद्र है, जो रहस्य और जटिलता से भरा हुआ है। यह शो रोंगटे खड़े कर देने वाला है।” यह जल्द ही स्टार भारत पर प्रसारित होगा। 

Advertisement

यह भी पढ़ें… कान में 'लव इन वियतनाम' का पहला पोस्टर जारी, इस किताब पर है आधारित

Advertisement

Published By : Sadhna Mishra

पब्लिश्ड 23 May 2024 at 20:01 IST