अपडेटेड 23 May 2024 at 19:05 IST

कान में 'लव इन वियतनाम' का पहला पोस्टर जारी, 'मैडोना इन ए फर कोट' किताब पर आधारित है फिल्म

Love in Vietnam ओमंग कुमार के प्रोडक्शन की पहली फिल्म है और बेस्ट सेलर किताब 'मैडोना इन ए फर कोट' पर आधारित है।

love in vietnam
लव इन वियनताम का पोस्टर | Image: Instagram

Cannes Film Festival 2024: शांतनु माहेश्वरी, अवनीत कौर और वियतनाम की एक्ट्रेस खा नगन स्टारर 'लव इन वियतनाम' का फर्स्ट लुक 77वें कान फिल्म फेस्टिवल में जारी किया गया।

भारत-वियतनाम के सहयोग से बनी फिल्म का निर्देशन राहत शाह काजमी ने किया है। यह ओमंग कुमार के प्रोडक्शन की पहली फिल्म है और बेस्ट सेलर किताब 'मैडोना इन ए फर कोट' पर आधारित है। पोस्टर रिलीज कार्यक्रम में लीड एक्टर शांतनु और अवनीत, निर्देशक-निर्माता शाह काजमी और निर्माता मौजूद रहे।

फिल्म को वियतनाम के हो ची मिन्ह सिटी में भारत के महावाणिज्य दूतावास, मुंबई में वियतनाम के महावाणिज्य दूतावास और वियतनाम एयरलाइंस से समर्थन मिला है।

'लव इन वियतनाम' का निर्माण ब्लू लोटस क्रिएटिव्स, राहत काजमी फिल्म स्टूडियो, इनोवेशन इंडिया और लेंसग्लेयर एंटरटेनमेंट के बैनर तले ओमंग कुमार, राहत शाह काजमी, कैप्टन राहुल बाली और अभिषेक अंकुर द्वारा किया गया है।

Advertisement

फिल्म का निर्देशन राहत शाह काजमी ने किया है और सह-निर्माता तारिक खान, जेबा साजिद, सैमटेन हिल्स और डालाट (वियतनाम का एक शहर) हैं जबकि एसोसिएट प्रोड्यूशर विकास शर्मा हैं।

यह भी पढ़ें: नहीं रहे 'भाबी जी घर पर हैं' के ये मशहूर एक्टर, हार्ट अटैक से हुई मौत; सदमे में फैंस

Advertisement

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 23 May 2024 at 19:05 IST