अपडेटेड 3 December 2025 at 14:36 IST
Nupur Sanon Wedding: दुल्हनिया बनने वाली हैं कृति सेनन की बहन नूपुर? इस आलीशान पैलेस में करोड़पति सिंगर संग ले सकती हैं सात फेरे
Nupur Sanon Wedding Rumours: कृति सेनन के घर जल्द शहनाई बजने वाली है। ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि उनकी छोटी बहन नूपुर सेनन की सिंगर स्टेबिन बेन के साथ शादी होने वाली है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Nupur Sanon Wedding Rumours: कृति सेनन की बहन नूपुर सेनन की शादी की खबरें इन दिनों मीडिया के गलियारों में छा रही हैं। खबरों की माने तो, नूपुर कथित तौर पर जल्द सिंगर स्टेबिन बेन के साथ शादी रचाने वाली हैं। इतना ही नहीं, उनकी इस ग्रैंड शादी को लेकर कुछ डिटेल्स भी सामने आई हैं।
कृति सेनन के घर जल्द शहनाई बजने वाली है। ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि उनकी छोटी बहन नूपुर सेनन जल्द दुल्हनिया बनने वाली हैं। सालों से उनके और स्टेबिन बेन के रिलेशनशिप की अफवाहें सुनने को मिलती रही हैं और अब खबरें आ रही हैं कि ये रूमर्ड कपल जल्द शादी के बंधन में बंधने वाला है।
नूपुर सेनन-स्टेबिन बेन करने वाले हैं शादी?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नूपुर सेनन और स्टेबिन बेन की शादी फेयरमोंट उदयपुर पैलेस में होने वाली है। रिपोर्ट में ये भी लिखा है कि शादी के फंक्शन 8 और 9 जनवरी को इसी वेन्यू में धूमधाम से आयोजित होने वाले हैं। बता दें कि फेयरमोंट उदयपुर पैलेस को देश की कुछ सबसे हाई-प्रोफाइल शादियों को होस्ट करने के लिए जाना जाता है।
खबरों की माने तो, नूपुर सेनन और स्टेबिन बेन की शादी काफी निजी तरीके से आयोजित की जाएगी। इसमें परिवारवाले, करीबी दोस्त और फिल्म इंडस्ट्री से कुछ गिने-चुने लोगों को ही न्योता भेजा जाएगा। अभी तक नूपुर सेनन या स्टेबिन बेन की तरफ से शादी की अफवाहों पर कुछ भी रिएक्शन सामने नहीं आया है लेकिन फैंस इस रूमर्ड कपल को पति-पत्नी के रूप में देखने के लिए जरूर उत्साहित हो रहे हैं।
Advertisement
मेहंदी और संगीत से होंगे प्री-वेडिंग फंक्शन शुरू
इतना ही नहीं, मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी बताया गया है कि शादी की रस्में 8 जनवरी को मेहंदी और संगीत समारोह के साथ शुरू होंगी, जिसके अगले दिन एक ट्रेडिशनल सेरेमनी होने वाली है। इस जश्न में कृति सेनन के कई इंडस्ट्री के दोस्तों के साथ-साथ उनके परिवार के सदस्यों के भी शामिल होने की उम्मीद है। दोनों परिवार भले ही शादी की खबरों पर चुप्पी साधकर बैठे हो लेकिन वेन्यू पर कथित तौर पर शादी की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं जिनसे इस अफवाहों को और हवा मिल गई।
Advertisement
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 3 December 2025 at 14:36 IST