अपडेटेड 16 December 2025 at 10:20 IST

Kis Kisko Pyaar Karoon 2: 'धुरंधर' के तूफान में डूब गई कपिल शर्मा की नैय्या या मिल गया किनारा? चौथे दिन हुआ Shocking कलेक्शन

Dhurandhar vs Kis Kisko Pyaar Karoon 2: कपिल शर्मा की फिल्म 'किस-किसको प्यार करूं' ने चौथे दिन शॉकिंग कलेक्शन किया है।

Follow : Google News Icon  
Dhurandhar vs Kis Kisko Pyaar Karoon 2
Dhurandhar vs Kis Kisko Pyaar Karoon 2 | Image: Instagram

Dhurandhar vs Kis Kisko Pyaar Karoon 2: रणवीर सिंह स्टारर स्पाई थ्रिलर फिल्म 'धुरंधर' बॉक्स ऑफिस पर कब्जा जमाए हुए है। तकरीबन 250 करोड़ के बजट वाली फिल्म ने हर तरफ हंगामा मचा रखा है। 'धुरंधर' की आंधी के बीच कॉमेडियन कपिल शर्मा 10 सालों बाद अपनी हिट फिल्म 'किस-किसको प्यार करूं' का सीक्वल लेकर आए। अब 'कॉमेडी किंग' की ये फिल्म थिएटर में कैसा परफॉर्म कर रही है चलिए बताते हैं।

कपिल शर्मा की फिल्म 'किस-किसको प्यार करूं 2' ने जब 12 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। तब रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना की धुरंधर पहले ही तबाही मचा रही थी। ऐसे में KKPK 2 के कलेक्शन पर बड़ा असर देखने को मिल रहा है।

कपिल की फिल्म ने चौथे दिन कमाए कितने करोड़?

'किस-किसको प्यार करूं 1' की शानदार ओपनिंग के मुताबिक, दूसरे पार्ट ने पहले दिन महज 1.85 करोड़ रुपये की ही कमाई की। दूसरे दिन 2.5 करोड़ और तीसरे दिन 2.9 करोड़ रुपये का कारोबार किया। अब फिल्म के चौथे दिन का कलेक्शन सामने आया है। ट्रेड एनालिस्ट Sacnilk के मुताबिक, फिल्म ने सोमवार को महज 0.9 करोड़ रुपये ही कमाए। हालांकि, इन आंकड़ों में बदलाव हो सकते हैं। इसी के साथ फिल्म का टोटल कलेक्शन 8.18 करोड़ रुपये हुआ है।

'धुरंधर' का 11वें दिन धुआंधार कलेक्शन

उधर 'धुरंधर' की दूसरे हफ्ते में तगड़ी कमाई जारी है। रणवीर सिंह की फिल्म ने 11वें दिन यानी सोमवार को 29 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया। ये शुरुआती कलेक्शन है, जिनमें बदलाव संभव है। इसकी रफ्तार को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म दूसरे सप्ताह के अंत तक 500 करोड़ क्लब में एंट्री मार लेगी। वहीं 'धुरंधर' का कुल कलेक्शन 379.75 करोड़ रुपये हो चुका है।

Advertisement

'किस-किसको प्यार करूं 2' के बारे में 

कपिल शर्मा स्टारर 'किस-किसको प्यार करूं 2' की बात करें तो फिल्म का बजट लगभग 35 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। फिल्म की कहानी काफी दिलचस्प है। जिसमें मोहन किसी न किसी वजह से तीन लड़कियों के साथ शादी के जंजाल में फंस जाता है। इस में उसकी उलझन और जिंदगी के उलट-पुलट ट्विस्ट्स को दिखाया गया है। अब आने वाले दिनों में कॉमेडियन कैसा प्रदर्शन करती है ये देखना दिलचस्प होगा। 

यह भी पढ़ें: 'धक-धक गर्ल' के रूप में मशहूर माधुरी ने क्यों निभाया सीरियल किलर रोल

 

Advertisement

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 16 December 2025 at 10:12 IST