अपडेटेड 15 December 2025 at 21:00 IST
Mrs Deshpande: कभी 'धक-धक गर्ल' के रूप में मशहूर हुईं माधुरी दीक्षित ने क्यों निभाया सीरियल किलर का किरदार? खुद खोला राज
Mrs Deshpande: 'धक-धक गर्ल' माधुरी दीक्षित अब सीरियल किलर का किरदार निभाते हुए नजर आने वाली हैं। इस बारे में उन्होंने बात की है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Mrs Deshpande: एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित जल्द ही एक बिल्कुल अलग अंदाज में दर्शकों के सामने नजर आने वाली हैं। वह आने वाली सीरियल किलर थ्रिलर वेब सीरीज 'मिसेज देशपांडे' में वह नजर आएंगी। हाल ही में सीरीज के निर्देशक नागेश कुकुनूर के साथ एक खास बातचीत में माधुरी ने न सिर्फ अपने नए किरदार के बारे में जिक्र किया है। इसके साथ ही उन्होंने अपनी लाइफ, लाइमलाइट और इंडस्ट्री से जुड़े कई मुद्दों पर भी खुलकर बात की है। आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा है।
'मिसेज देशपांडे' में क्यों चुना सीरियल किलर?
माधुरी दीक्षित ने खास बातचीत में मिसेज देशपांडे को लेकर उन्होंने बताया कि जब नागेश कुकुनूर और अप्लॉज एंटरटेनमेंट ने उन्हें इस प्रोजेक्ट के लिए अप्रोच किया था। उस समय स्क्रिप्ट पढ़ते ही उन्हें किरदार की गहराई और परतें समझ में आ गईं थीं। इसके बाद नागेश कुकुनूर ने भी बताया कि इस सीरीज का किरदार देखने में एक आम गृहणी जैसा लगता है, जो मुस्कुराती है, खाना बनाती है, लेकिन उस पर पूरी तरह भरोसा नहीं किया जा सकता है। भारतीय दर्शकों के हिसाब से इस किरदार को परतदार और पसंद करने लायक बनाया गया है।
पैपराजी और स्टार फीस पर क्या बोलीं माधुरी
स्टार्स की फीस और पैपराजी कल्चर पर बात करते हुए माधुरी दीक्षित ने भी बात की। उन्होंने कहा कि जब आप एक पब्लिक फिगर होते हैं, तो लोगों की आपके बारे में काफी करीबी से जानना चाहते हैं। जब दोनों तरफ से वो रिस्पेक्ट बनी रहती है, तब सब ठीक रहता है। फीस को लेकर उन्होंने साफ कहा कि हर कलाकार अपनी कीमत बताता है और निर्माता सहमत हों तो सौदा होता है, नहीं तो आगे बढ़ जाना चाहिए।
माधुरी दीक्षित ने शेयर किया सेट का मजेदार किस्सा
उन्होंने बताया कि सीरीज में खाने से जुड़े कई सीन हैं। माधुरी ने बताया कि शूटिंग के दौरान उन्होंने सेट पर सच में खाना बनाया। एक सीन में मोदक बनाने के लिए एक्सपर्ट बुलाए गए थे, लेकिन जब उनसे मोदक नहीं बने तो माधुरी ने खुद मोदक बना दिए। वहीं नागेश ने एक मजेदार किस्सा शेयर किया कि एक सीन के दौरान कच्चे मोदक गलती से इस्तेमाल हो गए थे, जिसे खाते ही एक्टर को स्वाद खराब लग गया और तब जाकर पूरी गड़बड़ी सामने आई।
Advertisement
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 15 December 2025 at 21:00 IST