अपडेटेड 14 December 2025 at 07:25 IST
Kis Kisko Pyaar Karoon 2 Day 2: दूसरे दिन आया कमाई में उछाल, फिर भी Dhurandhar के आगे फीकी पड़ी कपिल शर्मा की फिल्म
Kis Kisko Pyaar Karoon 2 Day 2 Box Office Collection: कपिल शर्मा की कॉमेडी फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं 2’ के दूसरे दिन का कलेक्शन सामने आ चुका है जिसमें उसने हल्की बहुत ग्रोथ दिखाई है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Kis Kisko Pyaar Karoon 2 Day 2 Box Office Collection: कपिल शर्मा की कॉमेडी फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं 2’ ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर काफी खराब शुरुआत की है। अब दूसरे दिन का कलेक्शन सामने आ चुका है जिसमें उसने हल्की बहुत ग्रोथ दिखाई है।
अनुकल्प गोस्वामी द्वारा निर्देशित फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं 2’ आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है लेकिन उतना बढ़िया परफॉर्म नहीं कर रही है। यहां तक कि दर्शकों और फिल्म क्रिटिक्स से भी इसे ज्यादातर नेगेटिव रिव्यू ही मिले हैं।
‘किस किसको प्यार करूं 2’ का डे 2 कलेक्शन
कपिल शर्मा और आयशा खान की फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर काफी निराशाजनक परफॉर्मेंस दी। उसने पहले दिन केवल 1.85 करोड़ रुपये से काफी धीमी शुरुआत की थी। फिर आया दूसरा दिन। चूंकि वीकेंड है तो ‘किस किसको प्यार करूं 2’ ने दूसरे दिन हल्की बहुत ग्रोथ दिखाई है।
Sacnilk ने अब ‘किस किसको प्यार करूं 2’ के दूसरे दिन के शुरुआती आंकड़े साझा कर दिए हैं। अर्ली ट्रेंड की माने तो, कपिल शर्मा की फिल्म ने रिलीज के बाद पहले शनिवार यानि डे 2 पर लगभग 2.50 करोड़ रुपये की कमाई की है। अब दो दिनों के बाद ‘किस किसको प्यार करूं 2’ का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करीब 4.35 करोड़ रुपये हो चुका है।
Advertisement
‘धुरंधर’ के आगे सारी फिल्में फेल
‘किस किसको प्यार करूं 2’ की इतनी खराब कमाई का एक कारण रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना की स्पाई थ्रिलर फिल्म ‘धुरंधर’ भी है। ‘धुरंधर’ की आंधी बॉक्स ऑफिस पर क्या कहर बरपा रही है, ये तो सभी को पता है। केवल 9 दिनों में फिल्म भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपये के करीब पहुंच चुकी है। आज संडे है तो देखते हैं कि कपिल शर्मा की फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं 2’ आज क्या कमाल दिखा पाएगी।
ये भी पढे़ंः Kis Kisko Pyaar Karoon 2 Day 1: पहले दिन कपिल शर्मा को बड़ा झटका, 10 साल पहले आए पहले पार्ट से भी कम की कमाई
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 14 December 2025 at 07:25 IST