अपडेटेड 13 December 2025 at 08:18 IST

Kis Kisko Pyaar Karoon 2 Day 1: पहले दिन कपिल शर्मा को बड़ा झटका, 10 साल पहले आए पहले पार्ट से भी कम की कमाई

Kis Kisko Pyaar Karoon 2 Day 1 Box Office Collection: कपिल शर्मा की ‘किस किसको प्यार करूं 2’ आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। चलिए जान लेते हैं कि इसने पहले दिन कितनी कमाई की।

Follow : Google News Icon  
Kis Kisko Pyaar Karoon 2
Kis Kisko Pyaar Karoon 2 | Image: instagram

Kis Kisko Pyaar Karoon 2 Day 1 Box Office Collection: कपिल शर्मा की हिट फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं’ का सीक्वल ‘किस किसको प्यार करूं 2’ आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज हो चुका है। ट्रेलर को लोगों से बढ़िया रिस्पॉन्स मिला था और रिव्यू भी मिक्स्ड थे। हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर इसने काफी खराब शुरुआत की है।

फिल्म 'किस किसको प्यार करूं 2' में कपिल शर्मा के साथ वारिना हुसैन, मनजोत सिंह, पारुल गुलाटी, आयशा खान और त्रिधा चौधरी जैसे कलाकारों ने काम किया है। हिट फिल्म का सीक्वल होने के बावजूद, फिल्म रिलीज के बाद कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई और 'धुरंधर' की आंधी के बीच रिलीज होने पर फुस्स हो गई।

'किस किसको प्यार करूं 2' की खराब ओपनिंग

Sacnilk ने अब 'किस किसको प्यार करूं 2' के ओपनिंग बॉक्स ऑफिस नंबर शेयर कर दिए हैं। हालांकि, ये शुरुआती आंकड़े हैं जिनमें बाद में बदलाव हो सकता है। अर्ली ट्रेंड की माने तो, कपिल शर्मा की फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर केवल 1.75 करोड़ रुपये से शुरुआत की है। ये नंबर काफी कम और चौंकाने वाले हैं।

Kis Kisko Pyaar Karoon 2 Box Office Day 1 (Early Trends)

'किस किसको प्यार करूं 2' को मिला बड़ा झटका

'किस किसको प्यार करूं 2' को लेकर रिलीज से पहले भी कुछ खास हाइप नहीं थी। इसका असर इसके ओपनिंग बॉक्स ऑफिस नंबर पर देखने के लिए मिल रहा है। पहला पार्ट 2015 में रिलीज हुआ था जिसने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 10.15 करोड़ रुपये से धमाकेदार शुरुआत की थी। मेकर्स को सीक्वल से भी काफी उम्मीदें थीं लेकिन अब उनकी उम्मीदों पर पानी फिरता नजर आ रहा है।

Advertisement

इस समय थिएटर में रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ और धनुष की ‘तेरे इश्क में’ भी लगी हुई है जिसे दर्शकों से शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। ऐसे में इनका असर भी कपिल शर्मा की फिल्म 'किस किसको प्यार करूं 2' के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर साफ देखने के लिए मिल रहा है। देखते हैं कि पहले वीकेंड फिल्म क्या कमाल दिखा पाएगी।

ये भी पढ़ेंः Monalisa: ये कैसी हो गई 'महाकुंभ' की मोनालिसा की हालत? सेट से इमोशनल लुक वायरल

Advertisement

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 13 December 2025 at 08:18 IST