अपडेटेड 24 January 2025 at 18:14 IST
खालिस्तान समर्थकों ने थिएटर में घुसकर काटा बवाल, धमकाया... कंगना की Emergency को लेकर लंदन तक हंगामा, ब्रिटेन पर भड़का भारत
खालिस्तानी समर्थक सिनेमा हॉल में घुस आए और फिल्म की स्क्रीनिंग रोकने की कोशिश की और इसका विरोध करने लगे।
- मनोरंजन समाचार
- 3 min read

Kangana Ranaut Movie Emergency : कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। रिलीज से पहले 'इमरजेंसी' को लेकर लंबे समय तक हंगामा होता रहा, तो वहीं पर्दे पर आने के बाद भी फिल्म कंट्रोवर्सी में घिरी हुई है। अब केवल भारत ही नहीं विदेशों में भी इस फिल्म को विरोध का सामना करना पड़ रहा है।
लंदन में 'इमरजेंसी' के विरोध में खालिस्तान समर्थकों ने सिनेमाहॉल में जमकर तांडव मचाया, जिसका वीडियो भी सामने आया है। खालिस्तानी समर्थक सिनेमा हॉल में घुस आए और फिल्म की स्क्रीनिंग रोकने की कोशिश की और इसका विरोध करने लगे।
विदेश मंत्रालय ने भी जताई नाराजगी
लंदन में इमरजेंसी को लेकर खालिस्तानी समर्थकों के हंगामे पर विदेश मंत्रालय की भी प्रतिक्रिया आई है। MEA के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, "हमने कई रिपोर्ट देखी हैं कि किस तरह कई हॉल में प्रदर्शित हो रही फिल्म 'इमरजेंसी' को रोका जा रहा है। हम लगातार हिंसक विरोध और धमकी की घटनाओं के बारे में यूके सरकार के समक्ष चिंता जताते रहे हैं।"
उन्होंने कहा कि भारत विरोधी तत्वों द्वारा अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का चयनात्मक रूप से प्रयोग नहीं किया जा सकता है और इसमें बाधा डालने वालों को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए। हमें उम्मीद है कि ब्रिटेन की ओर से जिम्मेदार लोगों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। लंदन में हमारा उच्चायोग हमारे समुदाय के सदस्यों की सुरक्षा और हितों के लिए लगातार संपर्क में है।"
Advertisement
ब्रिटेन की संसद में उठा 'इमरजेंसी' के हंगामे का मुद्दा
वहीं, लंदन के सिनेमाघर में कंगना रनौत की फिल्म को लेकर हुए हंगामे का मुद्दा ब्रिटेन की संसद में भी उठा। कंजर्वेटिव पार्टी के सांसद बॉब ब्लैकमैन ने मामले में सरकार से दखल देने की मांग की। ब्रिटिश सांसद के इस वीडियो को शेयर कर कंगना इस मुद्दे पर भारतीय राजनेताओं के ‘पिन ड्रॉप साइलेंस’ पर भड़क उठीं।
एक्ट्रेस ने एक्स (ट्विटर) पर बॉब ब्लैकमैन के वीडियो को रीशेयर किया और कहा, “ब्रिटिश सांसद ने अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के मौलिक अधिकार के लिए आवाज उठाई। वहीं, भारतीय राजनेताओं और नारीवादियों ने चुप्पी साध रखी है।
Advertisement
थिएटर में घुसकर खालिस्तान समर्थकों ने किया विरोध
जानकारी के अनुसार लंदन के थिएटरों में ‘इमरजेंसी’ की स्क्रीनिंग रोकी गई। खालिस्तान समर्थक सिनेमा हॉल में घुस आए और फिल्म को लेकर विरोध-प्रदर्शन करने लगे। प्रदर्शनकारियों ने थिएटर के अंदर मौजूद दर्शकों के साथ बहस भी की।
शुक्रवार (24 जनवरी) को कंजर्वेटिव पार्टी के सांसद बॉब ब्लैकमैन ने इस घटना को संसद में उठाते हुए कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि 'इमरजेंसी को कई विवादों का सामना करना पड़ रहा है। फिल्म की स्क्रीनिंग में पहुंचे लोगों को धमकाया गया। फिल्म देखने पर धमकाने की खबर बर्मिंघम, स्लो, वॉल्वरहैम्प्टन, मैनचेस्टर और स्टेन्स से सामने आई हैं।
वहीं, विवाद को देखते हुए ‘इमरजेंसी’ को व्यू और 'सिनेवर्ल्ड' सिनेमा चेन ने ब्रिटेन के कई सिनेमाघरों से हटाने का फैसला किया है।
'इमरजेंसी' में कंगना रनौत देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आ रही हैं। फिल्म साल 1975-77 के दौरान भारत में लगे आपातकाल के राजनीतिक घटनाक्रम पर बनी है। फिल्म में अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, विशाक नायर, महिमा चौधरी भी हैं। मूवी 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 24 January 2025 at 18:01 IST