अपडेटेड 24 March 2025 at 14:25 IST
Kesari Chapter 2 Teaser: '10 मिनट चली गोलियां, जख्मियों को गिद्धों...', जलियांवाला बाग की खौफनाक दास्तां लेकर आ रहे अक्षय
Kesari 2 Teaser: अक्षय कुमार की 'केसरी 2' का टीजर रिलीज हो चुका है जिसे देख आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। इसमें जलियांवाला बाग हत्याकांड की झलक दिखाई गई है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Kesari Chapter 2 Teaser: अक्षय कुमार की आगामी फिल्म ‘केसरी 2’ (Kesari Chapter 2) की रिलीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लंबे इंतजार के बाद मेकर्स ने फिल्म का टीजर रिलीज कर दिया है जिसे देख आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। दूसरे पार्ट में जलियांवाला बाग हत्याकांड (Jallianwala Bagh) के बारे में दिखाया जाएगा जिसकी दिल दहला देने वाली झलक 1 मिनट 39 सेकंट के टीजर में भी दिखाई गई है।
करण सिंह त्यागी के निर्देशन में बनी ‘केसरी चैप्टर 2' में अक्षय कुमार के साथ साथ आर माधवन और अनन्या पांडे भी अहम किरदार में नजर आएंगे। टीजर की शुरुआत में ही एक चेतावनी दी गई है कि ये दृष्य दिखाने लायक नहीं हैं क्योंकि इनमें हत्याकांड के विजुअल्स दिखाए गए हैं।
‘केसरी चैप्टर 2’ का टीजर देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे!
टीजर में शुरू में फायरिंग की आवाज सुनाई दे रही थी जहां पीड़ित अंग्रेजों से उनकी जान बख्शने की गुहार लगा रहे थे। चारों तरफ चीख पुकार मची थी। फिर गोल्डन टेंपल की झलक दिखाई जाती है। बैकग्राउंड से आवाज आती है- “ये सिर्फ 30 सेकंड की फायरिंग थी, अंग्रेजों ने जलियांवाला बाग में पूरे 10 मिनट तक गोलियां चलाईं। 12 घंटे तक जख्मियों को बाग में बंद रखा ताकि गिद्ध उन्हें खा सकें”।
नरेटर कहता है- ‘उन चीखों के बीच एक ललकार उठी’ और अक्षय कुमार की झलक आती है। फिल्म में खिलाड़ी कुमार को सर सी शंकरन नायर नाम के एक बहादुर वकील के किरदार में देखा जाएगा जिन्होंने इस हत्याकांड के बाद पूरे ब्रिटिश साम्राज्य को चुनौती दी थी। चाहे उनकी बॉडी लैंग्वेज हो या डायलॉग्स, अक्षय इस रोल में काफी दमदार नजर आ रहे हैं।
Advertisement
‘केसरी 2’ के टीजर को लेकर दर्शकों का रिस्पॉन्स भी काफी शानदार है। फिल्म को लेकर पहले से ही लोगों में काफी बेसब्री थी और अब टीजर देखने के बाद वो इसकी रिलीज के लिए और उतावले हो गए हैं। किसी ने ये भी लिखा कि ‘ये ही वो फिल्म है जो अक्षय कुमार का कमबैक कराएगी’।
किस बारे में है ‘केसरी चैप्टर 2’?
फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ पुष्पा पलात और रघु पलात की किताब The Case That Shook The Empire से प्रेरित है। धर्मा प्रोडक्शंस, केप ऑफ गुड फिल्म्स और लियो मीडिया कलेक्टिव द्वारा निर्मित इस फिल्म को 18 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। टीजर देखकर समझ आ गया होगा कि ये जलियांवाला बाग हत्याकांड जैसे नरसंहार को दर्शाने वाली है।
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 24 March 2025 at 14:25 IST