अपडेटेड 21 December 2024 at 04:02 IST

घर वाले इंजीनियर या डॉक्टर बनाना चाहते थे लेकिन कैसे बन गए एक्टर? कार्तिक आर्यन ने बताई पूरी कहानी

'भूल भुलैया 3' (Bhool Bhulaiyaa 3) की सक्सेस एन्जॉय कर रहे कार्तिक आर्यन ने बताया कि उन्हें मेनिफेस्टेशन पर इतना यकीन क्यों है और आखिर इसके पीछे की वजह क्या है।

Follow : Google News Icon  
Kartik Aaryan At Republic Sangam Event
Kartik Aaryan At Republic Sangam Event | Image: X/Republic world

R Bharat Sangam: 'भूल भुलैया 3' (Bhool Bhulaiyaa 3) की सक्सेस एन्जॉय कर रहे बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन ( Kartik Aaryan ) ने रिपब्लिक भारत के कार्यक्रम साहित्य, सुर और शक्ति संगम में शिरकत की। इस इवेंट के सेशन '24 का चैंपियन' के दौरान उन्होंने मजेदार गेम खेले। साथ ही अपने डांस मूव्स से जलवा बिखेर हर किसी को दीवाना बना दिया।

रिपब्लिक भारत के इस स्पेशल इवेंट में दर्शक सुबह से दिल थामकर कार्तिक आर्यन के इंतजार में बैठे हुए थे। जैसे ही मंच पर कार्तिक आर्यन की एंट्री हुई उनके फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स में शुमार कार्तिक आर्यन ने रिपब्लिक के मंच पर अपनी फिल्म 'प्यार का पंचनामा' का डायलॉग बोला। डायलॉग सुनते ही पूरा हॉल तालियों की गड़गड़हाट से गूंज उठा।

कार्तिक ने क्यों चुना एक्टिंग करियर?

इस दौरान 'भूल भुलैया फेम एक्टर ने खुलासा किया कि डॉक्टर फैमिली से होने के बावजूद उन्हें एक्टिंग का कीड़ा कहां से लगा। इसके जवाब में वो कहते हैं- ‘कोई तो कुछ अलग करे। सभी के सभी डॉक्टर्स ही बन रहे थे। मेरे घर में हर किसी का सपना था कि मैं सिर्फ या तो डॉक्टर बनूं या फिर इंजीनियर बनूं। लेकिन मुझे फिल्मों का बहुत शौक था। मैं बचपन से बहुत फिल्में देखता है। वही देख-देखकर मुझे हीरो बनने का शौक चढ़ा।’

‘’बाजीगर’ देखने के बाद मुझे हीरो बनने का…'

उन्होंने आगे बताया कि ‘उस समय प्रोफेशन के बारे में इतना नहीं पता था। मुझे सिर्फ हीरो ही बनने की चाह थी। 10वीं और 12वीं क्लास में पढ़ने के दौरान मैंने ‘बाजीगर’ देखी थी, जिसके बाद मैंने एक्टर बनने की ठानी। इस प्रोफेशन में जाने के लिए मैंने रास्ते खोजने की कोशिश की। मैं इसे लेकर दिमाग लगाता गया और फिर आखिरकार मुझे मेरा रास्ता मिल गया।’

Advertisement

मेनिफेस्टेशन पर क्यों यकीन रखते हैं कार्तिक आर्यन?

गौरतलब है कि एक्टर मेनिफेस्टेशन पर बहुत यकीन रखते हैं। ऐसे में जब उनसे सवाल किया गया कि वो मेनिफेस्टेशन पर इतना भरोसा क्यों रखते हैं तो उन्होंने कहा, 'क्योंकि जब आप किसी चीज को बहुत ही शिद्दत से पाने की कोशिश करते हैं तो मुझे लगता है कि आप उस तरफ और आगे बढ़ते हैं। यह सच में पावर ऑफ मेनिफेस्टेशन ही है। इसलिए मैं उस पर यकीन करता हूं। मेनिफेस्टेशन वास्तव में मेरे लिए काम करता है। ये आपको मेंटली मेहनत करने और आने वाली चुनौतियों का सामना करने में मदद करता है। एक्टिंग और एक्टर बनने का भी मेनिफेस्टेशन ही था।'

कार्तिक आर्यन ने Failures पर अपनी राय रखते हुए कहा कि ‘नाकामयाबी भी आपको ताकत देती हैं। उससे बहुत सारी चीजें जानने को मिलती हैं। अगर सिर्फ सक्सेस ही मिलती रहें तो मेहनत करने की इच्छा भी कम हो जाती है। अपने गाड़ियों के कलेक्शन पर कार्तिक ने कहा कि मैं अपनी सारी ड्रीम कार खरीद चुका हूं। इसके लिए मैं बहुत खुश भी हूं। उन्होंने कहा कि जिस तरह साल 2024 मेरे लिए शानदार साबित हुआ है वैसे ही मैं चाहता हूं कि साल 2025 भी ऐसा ही हो। क्योंकि ये साल मेरे लिए बहुत ही लकी रहा है।’

Advertisement

इन कलाकारों ने भी जमाई महफिल

बता दें कि R Bharat संगम कार्यक्रम में कार्तिक आर्यन से पहले अक्षरा सिंह, अनु कपूर, रघुवीर यादव, मनोज तिवारी, यामी गौतम, अनुपम खेर समेत तमाम कलाकारों ने रिपब्लिक के मंच पर महफिल जमाई। 

यह भी पढ़ें: 'इधर आने का नहीं...',मजे-मजे में गाया गाना वायरल होकर 500 मिलियन कैसे पहुंचा? अक्षरा सिंह का खुलासा

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 20 December 2024 at 22:37 IST