अपडेटेड 15 May 2024 at 18:26 IST

छोड़ी मिठाई, की कड़ी मेहनत... फिर हुआ गजब का ट्रांसफॉर्मेशन, चंदू चैंपियन बन छाए Kartik Aaryan

Chandu Champion के फर्स्ट लुक पोस्टर में कार्तिक आर्यन को इस लुक में देखकर फैंस शॉक हो गए हैं। उन्होंने नहीं सोचा होगा कि चॉकलेटी बॉय इस अवतार में कभी दिखेंगे।

Follow : Google News Icon  
Kartik Aaryan Chandu Champion
कार्तिक आर्यन चंदू चैंपियन | Image: Instagram

Kartik Aaryan Chandu Champion: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन अपनी हर फिल्म में एक नया किरदार निभाकर फैंस को इंप्रेस कर देते हैं। जल्द ही एक्टर 'चंदू चैंपियन' में नजर आने वाले हैं, जिसका पहला पोस्टर भी आउट हो गया है।

इस पोस्टर में कार्तिक आर्यन का कभी न देखने वाला लुक दिखने को मिला है। इसमें 6 पैक्स एब्स में कार्तिक लंगोट पहने दौड़ते नजर आ रहे हैं। पोस्टर में वह एक रेसलर के रूप में दिख रहे हैं। पोस्टर में मसक्यूलर बॉडी में कार्तिक आर्यन को मिट्टी में लथपथ नजर आ रहे हैं।

कार्तिक का लुक देख शॉक हुए फैंस

चंदू चैंपियन के फर्स्ट लुक पोस्टर में कार्तिक आर्यन को इस लुक में देखकर फैंस शॉक हो गए हैं। उन्होंने नहीं सोचा होगा कि  चॉकलेटी बॉय इस अवतार में कभी दिखेंगे। सोशल मीडिया पर फैंस पोस्टर को पसंद करते और फइल्म को लेकर अपनी एक्साइटमेंट दिखाते नजर आ रहे हैं। फैंस ने इसे इस साल की बड़ी हिट बता रहे हैं।

एक्टर ने की कड़ी मेहनत, छोड़ी मिठाई

कार्तिक आर्यन ने इस फिल्म के लिए काफी मेहनत की है, जो पोस्टर में ही साफ तौर पर देखने को मिल रही है। इस फिल्म को लेकर उनकी डाइट काफी चर्चाओं में रहीं। कार्तिक के लिए इस तरह की बॉडी बनाना आसान बिल्कुल भी नहीं था। उन्होंने इसके लिए दिन-रात मेहनत कर अपना वजन घटाया। एक्टर ने बताया था कि इस फिल्म के लिए उन्होंने पूरे दो सालों तक मीठे को हाथ तक नहीं लगाया और काफी मुश्किल डाइट पर रहे।

Advertisement

कार्तिक खुद चंदू चैंपियन को अपने अबतक के करियर की सबसे मुश्किल फिल्म बता चुके हैं। उन्होंने यह भी कहा था कि यह पूरी तरह से अलग होने वाला है और इसमें मुझे पहचाना मुश्किल होगा।

14 जून को रिलीज होगी फिल्म

बताया जा रहा है कि फिल्म फ्रीस्टाइल तैराकी में भारत के पहले पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता मुरलीकांत पेटकर के जीवन पर आधारित है। बता दें कि साजिद नाडियाडवाला और कबीर खान के प्रोडक्शन में यह फिल्म बनी है, जो 14 जून 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।  

Advertisement

यह भी पढ़ें: Panchayat 3 Trailer ने बढ़ाई लोगों की बेचैनी, सचिव जी की वापसी पर बनराकस चलेगा नई चाल; मचेगा घमासान

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 15 May 2024 at 16:34 IST