अपडेटेड 10 June 2025 at 12:55 IST
'तलाक दे देती, भाग जाती...'; राजा रघुवंशी मर्डर केस को लेकर कंगना रनौत ने जताई हैरानी, 'बेवफा' सोनम को बताया 'बेवकूफ'
Kangana Ranaut: एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने कहा कि राजा रघुवंशी मर्डर केस के बारे में जानकर उनका सिरदर्द हो गया है। उन्होंने सोनम को 'बेवकूफ' बताया।
- मनोरंजन समाचार
- 3 min read

Kangana Ranaut: मेघालय में हनीमून मनाने गए राजा रघुवंशी के मर्डर केस में दिन पर दिन नए खुलासे होते जा रहे हैं। पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया कि इस पूरी हत्या की साजिश किसी और ने नहीं, बल्कि राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी ने ही अपने प्रेमी राज कुशवाहा के साथ मिलकर रची थी। मामले में उन दोनों सहित 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अब इस पूरे दिल दहला देने वाले मामले पर एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद कंगना रनौत का भी रिएक्शन सामने आ गया है।
कंगना रनौत ने कहा कि कैसे इस मामले ने उनके सिर में दर्द कर दिया है। उन्होंने कहा कि ऐसी मानसिकता वाले लोग समाज के लिए बहुत बड़ा खतरा हैं।
राजा रघुवंशी मर्डर केस पर आया कंगना रनौत का रिएक्शन
कंगना रनौत ने अपनी इंस्टा स्टोरी के जरिए मेघालय हनीमून केस पर रिएक्ट करते हुए हैरानी जताई है। उन्होंने लिखा कि "ये कितना बेतुका है! वो महिला शादी के लिए मना नहीं कर सकती क्योंकि उसे अपने माता-पिता से डर लगता है, लेकिन सुपारी किलर के साथ एक निर्दयी हत्या की साजिश रच सकती है। सुबह से ही ये सब मेरे दिमाग में चल रहा है, लेकिन मैं इसे समझ नहीं पा रही हूं। उफ्फ, अब सिर में दर्द हो रहा है! वह तलाक भी नहीं ले सकी या अपने प्रेमी के साथ भाग भी नहीं सकती थी?"
बॉलीवुड एक्ट्रेस ने राजा रघुवंशी मर्डर केस को ‘क्रूर, जघन्य और सबसे बढ़कर बेतुका और मूर्ख हरकत’ बता दिया है। उन्होंने आगे लिखा कि “मूर्ख लोगों को कभी भी हल्के में नहीं लेना चाहिए। वे समाज के लिए सबसे बड़ा खतरा हैं। हम अक्सर उन पर हंसते हैं और सोचते हैं कि वे कुछ नुकसान नहीं पहुंचा सकते लेकिन ऐसा नहीं है। भले ही बुद्धिमान लोग अपने फायदे के लिए दूसरों को नुकसान पहुंचा सकते हैं, लेकिन याद रखना कि एक बेवकूफ इंसान को पता नहीं होता कि वह क्या कर रहा है। अपने आस-पास ऐसे बेवकूफ लोगों से संभलकर रहें”।
Advertisement
साजिश के तहत प्लान किया हनीमून
जांच में सामने आया है कि सोनम ने राज कुशवाहा के साथ मिलकर मेघालय जाने और वहीं पर राजा को खत्म करने का प्लान तैयार किया था। पूरा हनीमून ट्रिप दरअसल एक सोची-समझी योजना का हिस्सा था। फिलहाल सोनम ने गाजीपुर में उत्तर प्रदेश पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। इस वक्त उसे मेघालय पुलिस शिलॉन्ग लेकर जा रही है। आपको बता दें कि सोनम और राजा की शादी 11 मई को इंदौर में हुई थी। वे 20 मई को मेघालय के लिए रवाना हुए और 23 मई को लापता हो गए थे। राजा रघुवंशी का शव 2 जून को मेघालय के पूर्वी खासी हिल्स जिले के सोहरा इलाके में एक झरने के पास एक गहरी खाई में मिला था। राजा के पोस्टमार्टम से खुलासा हुआ है कि उसकी हत्या धारदार हथियार से मारकर की गई थी।
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 10 June 2025 at 12:55 IST