अपडेटेड 19 August 2024 at 10:17 IST
बॉलीवुड पार्टियों में क्या होता है? कंगना रनौत ने खोला राज! बोलीं- मुझे ट्रॉमा आ गया..
Kangana Ranaut: कंगना रनौत ने हाल ही में बॉलीवुड को लेकर कुछ ऐसा कह दिया है जिसपर नया विवाद पैदा हो गया।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Kangana Ranaut: बॉलीवुड में धाकड़ मचाने वाली एक्ट्रेस कंगना रनौत बीते कई दिनों से राजनीति में एक्टिव थीं। वह हिमाचल प्रदेश के मंडी से बीजेपी की सांसद बन गई हैं। हालांकि, अब वह फिर से बॉलीवुड को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं जब उन्होंने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के लोग और उनकी पार्टियों को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए।
कंगना रनौत फिलहाल अपनी आगामी फिल्म 'इमरजेंसी' को लेकर लाइमलाइट में हैं जिसमें वह भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभा रही हैं। फिल्म के प्रमोशन के दौरान उन्होंने बॉलीवुड को लेकर कुछ ऐसा कह दिया है जिसपर नया विवाद पैदा हो गया।
बॉलीवुड पार्टियों को लेकर क्या बोलीं कंगना रनौत?
कंगना रनौत ने हाल ही में राज शमानी संग पॉडकास्ट में एक बार फिर बॉलीवुड पर निशाना साधा। उन्होंने बॉलीवुड पार्टीज को लेकर कहा कि ‘जो वो बातें करते हैं वह शर्मनाक है। ये एक ट्रॉमा है। बॉलीवुड की पार्टीज मेरे लिए ट्रॉमा जैसी हैं’।
उन्होंने आगे इंडस्ट्री के लोगों को ‘बेवकूफ और नासमझ’ बता दिया। जब उनसे साथी कलाकारों संग दोस्ती करने को कहा गया तो कंगना ने कहा कि वो बॉलीवुड टाइप की शख्स नहीं हैं और उनसे कभी दोस्ती नहीं कर सकती। उन्होंने कहा कि ‘इंडस्ट्री में लोग अपने आप में मस्त रहते हैं। वो स्टुपिड और बुद्धिहीन हैं। बस प्रोटीन शेक पीते हैं और ये वो... इनकी जिंदगी ऐसी ही है’।
Advertisement
"टिड्डे की तरह हैं बॉलीवुड के लोग"
कंगना ने आगे इन लोगों का रुटीन बताया और कहा कि ‘अगर ये शूटिंग नहीं करते तो वर्कआउट करते हैं और सो जाते हैं’। एक्ट्रेस ने कहा कि ‘ये लोग टिड्डे की तरह हैं... पूरी तरह ब्लैंक। ऐसे लोगों के आप कैसे दोस्त हो सकते हो?’ उन्होंने कहा कि ‘इन लोगों को दुनियादारी का कुछ अता-पता नहीं है। जब ये लोग मिलते हैं तो केवल ड्रिंक करते हैं और कपड़े-एक्सेससरीज पर बात करते हैं’।
उन्होंने ये तक कहा कि ‘अगर बॉलीवुड में ऐसा कोई शख्स मिल जाए जो डिसेंट पर्सन हो, जो ब्रांडेड बैग्स या कार वगैरह से अलग बात करे तो मुझे बहुत शॉक होगा। इन लोगों की बातों में न सिर होता है न पैर’।
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 19 August 2024 at 10:17 IST