अपडेटेड 18 August 2024 at 16:51 IST

'बेवकूफ, बुद्धिहीन...बस प्रोटीन शेक पीते हैं', बॉलीवुड पर कंगना के तीखे वार, कहा- उनकी पार्टी में...

कंगना ने कहा कि बॉलीवुड के जो लोग हैं, वह अपने आप में बहुत मस्त रहते हैं। वह स्टुपिड हैं और बुद्धिहीन हैं।

Follow : Google News Icon  
Kangana ranaut
बॉलीवुड पर कंगना रनौत | Image: instagram

Kangana Ranaut on Bollywood: एक्ट्रेस से सांसद बनीं कंगना रनौत अपनी बेबाकी के लिए आए दिन सुर्खियों में रहती हैं। वह किसी भी मुद्दे पर अपनी राय रखने से नहीं हिचकती। इस दिनों कंगना अपनी अपकमिंग फिल्म 'इमरजेंसी' को लेकर लाइमलाइट में हैं। इस बीच एक्ट्रेस ने बॉलीवुड और बॉलीवुड के लोगों को लेकर एक बार फिर खुलकर अपने विचार रखे हैं।

एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में बॉलीवुड की पार्टीज पर बात की। इसके साथ ही इस दौरान उन्होंने इंडस्ट्री के लोगों पर निशाना साधते हुए उन्हें बेवकूफ और नासमझ बता दिया।

बॉलीवुड के लोगों से दोस्ती पर ये बोली कंगना

'इमरजेंसी' के प्रमोशन में बिजी कंगना ने हाल ही में राज शमानी संग पॉडकास्ट में बॉलीवुड को लेकर तमाम मुद्दों पर बात की। एक्ट्रेस से जब बॉलीवुड के लोगों के साथ दोस्ती को लेकर सवाल किया गया, तो इस पर उन्होंने कहा कि मैं बॉलीवुड टाइप की शख्स नहीं हूं। निश्चित तौर पर मैं बॉलीवुड के लोगों से दोस्ती नहीं कर सकती।

कंगना ने कहा कि बॉलीवुड के जो लोग हैं, वह अपने आप में बहुत मस्त रहते हैं। वह स्टुपिड हैं और बुद्धिहीन हैं। बस प्रोटीन शेक पीते हैं और ये वो... इनकी जिंदगी ऐसी ही है।

Advertisement

'टिड्डे की तरह ये लोग, पूरी तरह...'

एक्ट्रेस ने कहा कि अगर ये लोग शूटिंग नहीं करते तो इनका रूटीन सुह उठना, कुछ फिजिकल ट्रेनिंग करना और फिर दोपहर में सो जाना, फिर उठना, जिम जाना और टीवी देखना... यही है। ये लोग टिड्डे की तरह हैं... पूरी तरह ब्लैंक। ऐसे लोगों के आप कैसे दोस्त हो सकते हो?

कंगना रनौत ने आगे कहा कि इन लोगों को कुछ भी मालूम नहीं होता कि चल क्या रहा है। उनकी ऐसी कोई बातचीत नहीं होती। जब मिलते हैं तो ड्रिंक करते हैं और कपड़े-एक्सेससरीज पर बात करते हैं। उन्होंने कहा कि अगर बॉलीवुड में ऐसा कोई शख्स मिल जाए जो डिसेंट पर्सन हो, जो ब्रांडेड बैग्स या कार वगैरह से अलग बात करें तो मुझे बहुत शॉक होगा। इनलोगों की बातों में न सिर होता है न पैर।

Advertisement

बॉलीवुड पार्टीज को कंगना ने क्यों बताया ट्रॉमा?

बॉलीवुड पार्टीज को लेकर एक्ट्रेस बोलीं कि जो वो बातें करते हैं वह शर्मनाक है। ये एक ट्रॉमा है। बॉलीवुड की पार्टीज मेरे लिए ट्रॉमा जैसी हैं।

बात कंगना रनौत के वर्कफ्रंट की करें तो वैसे इन दिनों एक्ट्रेस अपने राजीनितक करियर पर ही ज्यादा फोकस कर रही हैं। हालांकि इस बीच उनकी फिल्म 'इमरजेंसी' रिलीज के लिए तैयार हैं। 14 अगस्त को फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था। फिल्म 6 सितंबर को रिलीज हो रही है। इसमें कंगना पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के रोल में नजर आएंगीं। इमरजेंसी में अनुपम खेर, मिलिंद सोमन, महिमा चौधरी और श्रेयस तलपड़े की भी भूमिका अहम हैं।

यह भी पढ़ें: Highway: आलिया भट्ट नहीं, इस सुपरस्टार को साइन करना चाहते थे इम्तियाज; फिर अचानक ऐसे बदला मन

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 18 August 2024 at 16:51 IST