अपडेटेड 18 August 2024 at 10:52 IST
Highway: आलिया भट्ट नहीं, इस सुपरस्टार को साइन करना चाहते थे इम्तियाज; फिर अचानक ऐसे बदला मन
Alia Bhatt: ‘हाईवे’ के जरिए आलिया भट्ट को फिल्म इंडस्ट्री में अपने कदम जमाने का बेहतरीन मौका मिला। हालांकि, इम्तियाज अली उन्हें साइन नहीं करना चाहते थे।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Alia Bhatt: जब आलिया भट्ट ने फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से बॉलीवुड में कदम रखा था, तब किसी ने नहीं सोचा था कि आज वो इतनी बड़ी और टैलेंटिड कलाकारों में गिनी जाएंगी। SOTY में उन्हें किसी ने कुछ खास नोटिस नहीं किया था, फिर आई उनकी दूसरी फिल्म- इम्तियाज अली की ‘हाईवे’। ग्लैमर से हटकर आलिया ने एकदम अलग रोल निभाया और अपने परफॉर्मेंस से लोगों के दिलों में जगह बना ली।
हालांकि, क्या आपको पता है कि ‘हाईवे’ के लिए मेकर्स आलिया भट्ट को कास्ट नहीं करना वाले थे। फिर आलिया ने कुछ ऐसा किया कि डायरेक्टर इम्तियाज अली को अपना फैसला बदलना पड़ा।
‘हाईवे’ में आलिया की जगह ऐश्वर्या राय को चाहते थे इम्तियाज अली
इम्तियाज अली ने हाल ही में मिड-डे को दिए इंटरव्यू में आलिया भट्ट की कास्टिंग को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। याद दिला दें कि ‘हाईवे’ एक ऐसी लड़की की कहानी होती है जो अपनी शादी के कुछ दिन पहले किडनैप हो जाती है लेकिन बाद में इसी चीज में उसे आजादी महसूस होने लगती है। किडनैपर का रोल रणदीप हुड्डा ने निभाया है।
इंटरव्यू के दौरान चमकीला फेम डायरेक्टर ने याद किया कि कैसे ‘हाईवे’ के लिए वो एक अधिक परिपक्व महिला को कास्ट करना चाहते थे। उनके ध्यान में उस वक्त ऐश्वर्या राय आई थीं।
Advertisement
उनके मुताबिक, “मैं हमेशा थोड़ी बड़ी उम्र की महिला को कास्ट करना चाहता था, जो कम से कम 30 साल की हो। मैं अधिक परिपक्व महिला को कास्ट नहीं करना चाहता था, जिसके पास उस तरह का अनुभव हो जिसके बारे में वह फिल्म में बात करने वाली थी। बिना किसी मेकअप के ऐश्वर्या राय एक बढ़िया चॉइस होतीं”।
‘हाईवे’ में कैसे मिली आलिया भट्ट को एंट्री?
उन्होंने आगे बताया कि वो 2012 में ‘हाईवे’ की तैयारी के दौरान ‘लव शव ते चिकन खुराना’ की स्क्रीनिंग पर गए थे। वहां उनकी मुलाकात आलिया भट्ट से हुई, जो उस समय छोटी थीं। हालांकि, उनकी पहली फिल्म एक महीने पहले ही रिलीज हो चुकी थी। उस वक्त इम्तियाज को आलिया की एक्टिंग के बारे में नहीं पता था।
Advertisement
इम्तियाज अली ने आगे कहा- “मैं फिल्म में किसी युवा लड़की को नहीं चाहता था, लेकिन आलिया से मिलने के बाद मुझे एहसास हुआ कि मैं जिस भावनात्मक गहराई की तलाश में था, वह इस छोटी लड़की में है”।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 18 August 2024 at 10:52 IST