अपडेटेड 18 January 2026 at 11:01 IST
'नफरत में अंधे...', AR Rahman के 'कम्युनल' वाले बयान पर भड़कीं कंगना रनौत, शेयर किया 'इमरजेंसी' से जुड़ा किस्सा
Kangana Ranaut: म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान के बयान पर अब एक्ट्रेस कंगना रनौत का रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने यह भी बताया कि कथित तौर पर किस तरह फिल्म इमरजेंसी के लिए रहमान ने म्यूजिक देने से मना करने से इनकार कर दिया था।
- मनोरंजन समाचार
- 3 min read

Kangana Ranaut on AR Rahman Statement: मशहूर सिंगर और कंपोजर एआर रहमान अपने बयान को लेकर सुर्खियों में हैं। एक ओर उन्होंने विक्की कौशल स्टारर 'छावा' को बांटने वाली फिल्म बताया। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें सांप्रदायिक कारणों की वजह से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अब कम काम मिल रहा है। उनके इस स्टेंटमेंट को लेकर अब बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत बरस पड़ी हैं। उन्होंने रहमान को निशाने पर लेते हुए कहा कि आप अपनी नफरत में अंधे हो गए हैं। मुझे आप पर तरस आता है।
कंगना रनौत ने एआर रहमान का बयान अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में शेयर करते हुए एक लंबा-चौड़ा नोट लिखा। इस दौरान वो अपनी फिल्म 'इमरजेंसी' का जिक्र किया और बताया कि कैसे रहमान ने इस फिल्म का हिस्सा बनने से इनकार कर दिया था।
‘आपसे ज्यादा नफरत करने वाला इंसान नहीं देखा’
एक्ट्रेस ने कहा, "डियर, एआर रहमान जी मुझे फिल्म इंडस्ट्री में बहुत ज्यादा भेदभाव और पक्षपात का सामना करना पड़ता है क्योंकि मैं एक भगवा पार्टी को सपोर्ट करती हूं। फिर भी मुझे कहना होगा कि मैंने आपसे ज्यादा पूर्वाग्रही (पहले से राय बना लेना) और नफरत करने वाला इंसान नहीं देखा।"
उन्होंने कहा कि मैं आपको अपनी डायरेक्टोरियल फिल्म इमरजेंसी की कहानी सुनाना चाहती थी, कहानी सुनाना तो दूर, आपने मुझसे मिलने से भी मना कर दिया। मुझे बताया गया कि आप किसी प्रोपेगेंडा फिल्म का हिस्सा नहीं बनना चाहते। मजे की बात है कि इमरजेंसी को सभी क्रिटिक्स ने मास्टरपीस कहा। यहां तक कि विपक्षी पार्टी के नेताओं ने भी मुझे फिल्म के संतुलित और दयालु अप्रोच के लिए तारीफ करते हुए फैन लेटर भेजे, लेकिन आप अपनी नफरत में अंधे हो गए हैं। मुझे आपके लिए दुख होता है।"
Advertisement
कंगना ने आगे कहा, "सबकी अपनी-अपनी लड़ाई होती है, फिल्मों की बात छोड़िए, बड़े-बड़े डिजाइनर जिन्होंने फ्री में कैंपेन में अपने गहने और कपड़े लॉन्च करने के लिए मुझसे मिन्नतें करते थे, क्योंकि वे खुद को मेरे सबसे अच्छे दोस्त बताते थे। बाद में उन्होंने मेरे स्टाइलिस्ट को कपड़े भेजने से मना कर दिया। उन्होंने मुझसे बात करना या मेरे बारे में पोस्ट करना बंद कर दिया।"
उन्होंने इस दौरान एक और किस्सा साझा किया, जिसमें वो बताती नजर आईं कि किस तरह वो अयोध्या जाते समय रास्ते में खूब रोई थीं।
Advertisement
'मैं अपनी कार में रोई और…'
कंगना ने बताया कि एक बात मैं कभी नहीं भूलूंगी, जब मैंने राम जन्मभूमि के लिए मसाबा गुप्ता की साड़ी पहनी थी और उन्होंने मेरे स्टाइलिस्ट से कहा कि मैं उसकी साड़ी पहनकर राम जन्मभूमि नहीं जा सकती। मैं पहले ही लखनऊ से अयोध्या के लिए निकल चुकी थी और बदलना मुमकिन नहीं था। मुझे इतना अपमानित और नीचा महसूस हुआ कि मैं चुपचाप अपनी कार में रोई, बाद में दूसरे डिजाइनरों की तरह उन्होंने मेरे स्टाइलिस्ट से यह भी कह दिया कि उनका या उनके ब्रांड का नाम न लें। आज एआर रहमान जी मगरमच्छ के आंसू बहा रहे हैं, उनके अपने नफरत और पूर्वाग्रहों का क्या?
एआर रहमान के बयान पर छिड़ी बहस
हाल ही में एआर रहमान ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें पिछले 8 सालों से काम मिलना कम हो गया है। कंपोजर ने कहा था कि बॉलीवुड में अब म्यूजिक का कंट्रोल कॉर्पोरेट्स और म्यूजिक लेबल्स के हाथों में चला गया। पहले डायरेक्टर और म्यूजिक कंपोजर साथ मिलकर काम काम करते थे, पर अब ऐसा नहीं है। रहमान ने आगे कहा था कि कोई सांप्रदायिक चीज भी हो सकती है, लेकिन यह कभी उनके सामने नहीं आई।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 18 January 2026 at 11:01 IST