अपडेटेड 12 August 2025 at 11:44 IST

Jolly LLB 3 Teaser: अब बड़े पर्दे की जगह कोर्ट में होगा क्लैश! जब आमने-सामने आएंगे अरशद वारसी और अक्षय कुमार, मजेदार टीजर हुआ रिलीज

Jolly LLB 3 Teaser: अरशद वारसी और अक्षय कुमार की आगामी फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' का धमाकेदार टीजर रिलीज हो चुका है। फिल्म में दोनों जॉली की कॉमिक टाइमिंग लोगों को खूब हंसा रही है।

Follow : Google News Icon  
Jolly LLB 3 Teaser
Jolly LLB 3 Teaser | Image: youtube

Jolly LLB 3 Teaser: अरशद वारसी और अक्षय कुमार की आगामी फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ का धमाकेदार टीजर रिलीज हो चुका है। सुभाष कपूर के निर्देशन में बनी फिल्म में इस बार कॉमेडी का ट्रिपल डोज देखने के लिए मिलेगा। इस बार क्लैश कोर्टरूम में देखने को मिलेगा जब अरशद और अक्षय ये साबित करने की कोशिश करेंगे कि दोनों में से असली जॉली कौन है।

इस फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म ‘जॉली एलएलबी’ 2013 में रिलीज हुई थी जिसमें अरशद को मेरठ के एडवोकेट जगदीश त्यागी उर्फ जॉली के किरदार में काफी पसंद किया गया था। फिर 2017 में ‘जॉली एलएलबी 2’ आई जिसमें अक्षय कुमार ने कानपुर के एडवोकेट जगदीश्वर 'जॉली' मिश्रा की भूमिका निभाई। तीसरे पार्ट में दोनों जॉली को एक साथ देखा जाएगा।

‘जॉली एलएलबी 3' का टीजर रिलीज

मेकर्स ने सोमवार की दोपहर को फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ का एक पोस्टर जारी किया था जिसमें अरशद वारसी और अक्षय कुमार को वकील के कपड़ों में भिड़ते देखा जा सकता है। अब एक दिन बाद इसका टीजर भी सामने आ गया है जिसे देख आपका उत्साह और बढ़ जाएगा। फिल्म में दोनों जॉली की कॉमिक टाइमिंग लोगों को खूब हंसा रही है।

इस बार भी जज के रूप में वेटरन एक्टर सौरभ शुक्ला नजर आएंगे। दोनों जॉली को इस तरह अदालत में लड़ते देख शुक्ला का पारा बढ़ जाएगा। वो टीजर में ये कहते भी सुने जा सकते हैं- ‘मैं पागल हो जाऊंगा’। 

Advertisement

अरशद वारसी और अक्षय कुमार में छिड़ी जंग

अब ‘जॉली एलएलबी 3’ का टीजर रिलीज होने के बाद अरशद वारसी और अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया के जरिए प्रमोशन शुरू कर दिया है। मेकर्स ने टीजर शेयर किया तो अरशद ने खिलाड़ी कुमार को टैग करते हुए छेड़ा। 

उन्होंने कमेंट किया- ‘कमीनेपन की हाइट हो गई, तू क्लाइंट चोरी करके इधर आ गया’। इस पर अक्षय ने जो जवाब दिया, उसे पढ़कर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। उन्होंने लिखा- ‘हाइट की तो बात ही मत कर। तू स्टूल पर खड़ा होकर दलील देगा क्या’।

Advertisement

‘जॉली एलएलबी 3’ कब होगी रिलीज?

अब ये टीजर देखने के बाद फैंस फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सुभाष कपूर द्वारा निर्देशित फिल्म 19 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। 

ये भी पढ़ेंः ‘जब मैं बोलता हूं तो चुप रहो…’; War 2 के प्री-रिलीज इवेंट में जूनियर एनटीआर ने फैन पर खोया आपा, किस बात पर भड़के सुपरस्टार?

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 12 August 2025 at 11:44 IST