अपडेटेड 10 April 2025 at 23:24 IST

Jaat Day 1: बॉक्स ऑफिस पर कहर बनकर टूटे सनी देओल! पहले दिन कमाए इतने... ओपनिंग पर Gadar को चटाई धूल

Jaat Day 1 Box Office Collection: सनी देओल की एक्शन फिल्म 'जाट' को दर्शकों से बढ़िया रिव्यू मिल रहे हैं। इस बीच, उसकी ओपनिंग के शुरुआती आंकड़े सामने आ गए हैं।

Follow : Google News Icon  
Jaat Beats Gadar In Opening Collection
Jaat Beats Gadar In Opening Collection | Image: instagram

Jaat Day 1 Box Office Collection: सनी देओल का वही पुराना अंदाज फिर से बड़े पर्दे पर लौट आया है। बॉलीवुड सुपरस्टार अब ‘जाट’ बनकर बड़े पर्दे पर कहर बरपा रहे हैं। सुबह से ही फिल्म देखने वाले लोगों ने अपने-अपने रिएक्शन देने शुरू कर दिए थे। अब गोपीचंद मालिनेनी द्वारा निर्देशित फिल्म ‘जाट’ की ओपनिंग के शुरुआती आंकड़े भी सामने आ गए हैं।

‘गदर 2’ जैसी ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर देने के लगभग डेढ़ साल बाद सनी देओल एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘जाट’ लेकर आए हैं जिसे फिल्म क्रिटिक्स और दर्शकों से बढ़िया रिव्यू मिल रहे हैं। हालांकि, अगर उसके डे 1 के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर एक नजर मारी जाए तो ये ज्यादा खास नहीं हैं।

सनी देओल की ‘जाट’ ने ओपनिंग पर मचाया गदर!

Sacnilk द्वारा दिए गए अर्ली ट्रेंड की माने तो, सनी देओल की ‘जाट’ ने ओपनिंग पर उम्मीद से कम परफॉर्म किया है। अबतक ‘जाट’ ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर करीब 9.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। हालांकि, रात खत्म होते-होते इसका आंकड़ा 10 करोड़ रुपये भी पार कर सकता है। 

Jaat Box Office Collection Day 1

‘जाट’ को बड़े पर्दे पर अजित कुमार की तमिल एक्शन थ्रिलर 'गुड बैड अग्ली' से भी टक्कर मिल रही है। इसके अलावा, ममूटी की मलयालम सस्पेंस थ्रिलर 'बाजूका' और गिप्पी ग्रेवाल की पंजाबी पीरियड एक्शन ड्रामा 'अकाल' भी थिएटर में लगी हुई है। इनका असर ‘जाट’ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर बहुत देखने को मिल रहा है। ‘जाट’ कथित तौर पर 100 करोड़ रुपये के बजट पर बनी है। देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले दिनों में ये बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल दिखा सकती है।

Advertisement

सनी देओल की ‘जाट’ ने ‘गदर’ को पछाड़ा

सनी देओल ने 9.50 करोड़ रुपये के शुरुआती कलेक्शन के साथ अपनी 24 साल पुरानी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘गदर एक प्रेम कथा’ को पीछे छोड़ दिया है। 2001 में रिलीज हुई ‘गदर एक प्रेम कथा’ ने पहले दिन लगभग 1.40 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था। हालांकि, हमें ये नहीं भूलना चाहिए कि ये फिल्म 24 साल पहले रिलीज हुई थी और उस समय ये आंकड़ा काफी बड़ा था। बात करें 2023 में रिलीज हुई इसके सीक्वल ‘गदर 2’ की तो ‘जाट’ इसके आसपास भी नहीं भटकती। ‘गदर 2’ ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 40.10 करोड़ रुपये की ताबड़तोड़ ओपनिंग की थी। ‘जाट’ को अगर बड़े पर्दे पर हिट का टैग हासिल करना है तो आने वाले दिनों में इसे बेहतर परफॉर्म करना होगा। 

ये भी पढ़ेंः Jaat: सनी देओल ने रिलीज से पहले हासिल की बड़ी उपलब्धि, फिर दर्शकों को भी भाया ‘जाट’ लुक, अब बॉक्स ऑफिस पर तबाही पक्की?

Advertisement

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 10 April 2025 at 23:24 IST