अपडेटेड 16 April 2025 at 15:58 IST

Jaat के इस सीन पर बवाल! विरोधियों ने लगाए 'रणदीप हुड्डा मुर्दाबाद' के नारे, ईसाई समुदाय ने क्यों दिया अल्टीमेटम?

Jaat Church Scene Controversy: सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ रिलीज के कुछ दिनों में ही कंट्रोवर्सी में फंस चुकी है। एक सीन पर क्रिश्चियन कम्युनिटी ने ऐतराज जताया है।

Follow : Google News Icon  
Jaat Church Scene Controversy
Jaat Church Scene Controversy | Image: X

Jaat Church Scene Controversy: सनी देओल की एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘जाट’ रिलीज के कुछ दिनों में ही कंट्रोवर्सी में फंस चुकी है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ठीकठाक परफॉर्म कर रही है। हालांकि, एक सीन को लेकर हंगामा मच गया है। और ये हंगामा इतना बढ़ गया है कि ‘जाट’ को बैन तक करने की मांग की जा रही है।

फिल्म ‘जाट’ के इस सीन पर क्रिश्चियन कम्युनिटी ने ऐतराज जताया है। गोपीचंद मालिनेनी द्वारा निर्देशित फिल्म 10 अप्रैल को रिलीज हुई थी और तबसे अब तक इसने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर हाफ सेंचुरी मार दी है।

सनी देओल की ‘जाट’ क्यों विवादों में फंसी?

इस सीन में रणदीप हुड्डा देखे जा सकते हैं। वो चर्च में क्रूस के ठीक नीचे खड़े हुए हैं। चर्च में उनके सामने ही कथित तौर पर हिंसा दिखाई जाती है जबकि लोग प्रार्थना कर रहे होते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस सीन को लेकर ईसाई समुदाय ने आपत्ति जताई है। उनका आरोप है कि इस सीन के जरिए ईसाई लोगों की ‘धार्मिक भावनाएं आहत’ हुई हैं जिस वजह से सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ को बैन कर देना चाहिए। 

Randeep Hooda Jaat

सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें विरोधियों को ‘रणदीप हुड्डा मुर्दाबाद’ के नारे लगाते हुए देखा जा सकता है। खबरों की माने तो, लोग पहले थिएटर के बाहर खड़े होकर विरोध प्रदर्शन करने की प्लानिंग कर रहे थे जहां ‘जाट’ की स्क्रीनिंग की जा रही थी। हालांकि, बाद में पुलिस ने प्रोटेस्ट रुकवा दिया था। 

Advertisement

ईसाई समुदाय ने पुलिस को सौंपा पत्र

इतना ही नहीं, मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी बताया गया है कि ईसाई समुदाय के एक प्रतिनिधि ने जॉइंट पुलिस कमिश्नर को फिल्म ‘जाट’ पर रोक लगाने का मांग पत्र दिया है। उनकी मांग है कि उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए एक्टर्स और क्रू के खिलाफ लीगल एक्शन लिया जाए। उन्होंने 48 घंटे में फिल्म की स्क्रीनिंग रोकने का अल्टीमेटम दिया है, वर्ना उन्हें मजबूरन खुद ही कदम उठाना पड़ेगा। 

ये भी पढ़ेंः Jaat: बॉक्स ऑफिस पर 'जाट' की धीमी पड़ी रफ्तार, फिर भी सनी देओल की फिल्म ने लगा दी हाफ सेंचुरी; 6वें दिन ऐसा रहा हाल

Advertisement

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 16 April 2025 at 15:58 IST