अपडेटेड 9 January 2024 at 21:50 IST

शादी से पहले फुटबॉल खेलते नजर आए Ira Khan-Nupur Shikhare, जिमवियर में कपल का Video Viral

Ira Khan और Nupur Shikhare इन दिनों उदयपुर में अपनी शाही शादी का जश्न मना रहे हैं। इसी बीच उनकी एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।

Follow : Google News Icon  
Ira Khan Nupur Shikhare
इरा खान नूपुर शिखरे का वीडियो वायरल | Image: Ira Khan instagram

Bollywood News, Ira Khan Nupur Shikhare Viral Video: मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से जाने जानें वाले एक्टर आमिर खान की लाडली इरा खान इन दिनों अपनी शादी को लेकर लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। इरा खान 10 जनवरी 2024 को नूपुर शिखरे संग शाही अंदाज में शादी के बंधन में बंधने वाली है। जिसके लिए कपल राजस्थान के उदय पुर पहुंचा हुआ है, जहां वह शादी का जश्न मना रहे हैं। इसी बीच इरा-नूपुर का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह स्पोर्ट्स वियर में फुटबॉल खेलते नजर आ रहे हैं।

स्टोरी में आगे ये पढ़ें...

  • 10 जनवरी को शादी के बंधन में बंधने वाले है इरा नूपुर
  • शादी के पहले सामने आया कपल का फुलबॉल मैच वीडियो
  • कपल ने मेहंदी सेरेमनी में मचाया था धमाल

शादी के पहले Ira-Nupur ने खेला फुटबॉल मैच

सोशल मीडिया पर इन दिनों इरा खान और नूपुर शिखरे छाए हुए हैं। इसी बीच कपल का नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वह फुटबॉल खेलते हुए नजर आ रहे हैं। दोनों का ये वीडियो अब तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। वैसे देखा जाए तो आमिर खान की लाडली बेटी की ये शादी काफी अनोखी है, क्योंकि उनके दामाद शादी के दौरान कभी खेलते, तो कभी वर्कआउट करते दिखाई दे रहे हैं।

पुशअप और वर्कआउट करते नजर आया था कपल

वहीं इसके पहले Ira Khan और Nupur Shikhare की उदयपुर से पुशअप और वर्कआउट करते हुए भी फोटोज सामने आई थी। जिसे खुद दुल्हन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थी।

Advertisement

यह भी पढ़ें… Makar Sankranti: नौकरी में चाहिए प्रमोशन या पैसों से भरनी है तिजोरी, मकर संक्रांति पर करें ये उपाय

मेहंदी सेरेमनी में कपल ने जमकर मचाया धमाल

बीते दिनों कपल की मेहंदी सेरेमनी थी, जिसमें दोनों ने दोस्तों और फैमिली संग खूब धमाल मचाया। मेहंदी में इरा ने व्हाइट कलर का गाउन पहना था, तो वहीं दूल्हे राजा भी रॉयल लुक में दिखे। दोनों की मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें भी इंटरनेट पर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं।

Advertisement

यह भी पढ़ें… Soybean: इन लोगों के लिए 'जहर' की तरह है प्रोटीन से भरपूर सोयाबीन, हो सकते हैं कई नुकसान

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 9 January 2024 at 21:50 IST