अपडेटेड 4 June 2025 at 08:03 IST
Celebs Reaction on RCB Won IPL 2025 Final: 18 सालों के लंबे इंतजार के बाद RCB ने आईपीएल 2025 का खिताब जीत लिया है। फाइनल मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने पंजाब किंग्स को 6 रनों से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की। आरसीबी की इस जीत के बाद आमजन से लेकर फिल्मी जगत के सितारे खुशी से झूम उठे। हर किसी में एक अलग ही उत्साह देखने को मिला। ऐसे में तमाम बड़ी हस्तियों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर RCB टीम के चैंपियन बनने पर उन्हें बधाई दी है।
विक्की कौशल, अजय देवगन, अनुपम खेर, अल्लू अर्जुन, सोनू सूद, कार्तिक आर्यन, अनन्या पांडे, ईशान खट्टर, भूमि पेडनेकर समेत अन्य हस्तियों ने RCB टीम को बधाई दी और सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर खुशी जाहिर की।
जाहिर है कि विराट कोहली दुनिया के इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जो आईपीएल की शुरुआत से ही एक ही टीम के साथ जुड़े हुए हैं। 17 सालों से उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को जिताने के लिए पूरी ताकत झोंकी लेकिन हर साल वो टूटते रहे। आईपीएल 2025 में रजत पाटीदार की कप्तानी में विराट कोहली का ख्वाब पूरा हुआ और वो आईपीएल चैंपियन बन गए। ऐसे में सेलेब्स की भी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। ऐसे में बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल ने इंस्टा स्टोरी पर RCB टीम की तस्वीर पोस्ट कर लिखा, 'उस शख्स के नाम जिसने स्पोर्ट्स को अपना सबकुछ दे दिया... यह बहुत समय से अपेक्षित था! @viratkohli #18'
अजय देवगन ने X हैंडल पर ट्वीट कर लिखा, 'सालों से देख रहा हूं और चीयर कर रहा हूं...आखिरकार RCB ने इतिहास रच दिया। विराट कोहली और पूरी टीम को बधाई।'
साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने खुशी जाहिर करते हुए X पर लिखा, 'इंतजार खत्म हुआ। 'ई साला कप नमदे!' आखिरकार!' हम इस दिन का 18 साल से इंतजार कर रहे थे। RCB को बहुत-बहुत बधाई!'
साउथ इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने लिखा, 'ऐसा लग रहा है जैसे विक्ट्री इज हियर। #rcb'
सोनू सूद ने X पर लिखा, 'RCB!!! मेहनत का फल मीठा होता है- आखिरकार! विराट भाई और टीम को हार्दिक बधाई। पंजाब - किस्मत अच्छी नहीं रही, दिल और चरित्र से खेला! दोनों पक्षों का सम्मान!'
बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें विराट कोहली भावुक होते नजर आ रहे हैं। उन्होंने लिखा, 'आखिरकार जर्सी नंबर 18, 18 साल बाद। बधाई विराट कोहली।'
अनन्या पांडे ने इंस्टा स्टोरी पर विराट कोहली के इमोशनल होने वाला वीडियो शेयर किया। इसके साथ ही हार्ट, क्लैपिंग और भावुक होने वाली इमोजी के साथ रिएक्ट किया।
भूमि पेडनेकर ने RCB टीम की तस्वीर शेयर कर क्लैपिंग वाली इमोजी के साथ रिएक्ट किया।
आईपीएल के 18 सालों के इतिहास में RCB की टीम का तीन बार दिल टूटा। 2009, 2011 और 2016 में आरसीबी फाइनल तक तो पहुंची, लेकिन खिताब जीतने का सपना हर बार टूटते रहा। 2025 में रजत पाटीदार की कप्तानी में टीम की किस्मत बदली और उन्होंने पहली बार ट्रॉफी पर कब्जा किया।
पब्लिश्ड 4 June 2025 at 08:00 IST