अपडेटेड 4 January 2026 at 16:23 IST

प्रभास की The Raja Saab से लेकर Border 2 तक… जनवरी में रिलीज हो रहीं ये बड़ी फिल्में, साल की होगी धमाकेदार शुरुआत

Indian Movies Releasing in January 2026: नया साल 2026 आ चुका है और इस बार जनवरी में कई बड़े स्टार्स की फिल्में रिलीज हो रही हैं।

Follow : Google News Icon  
Indian Movies Releasing in January 2026
Indian Movies Releasing in January 2026 | Image: instagram

Indian Movies Releasing in January 2026: नया साल 2026 आ चुका है और इस बार जनवरी में कई बड़े स्टार्स की फिल्में रिलीज हो रही हैं। पिछला साल भारतीय सिनेमा के हिसाब से शानदार रहा जहां ‘धुरंधर’, ‘सैयारा’, ‘छावा’, ‘कुली’ और ‘कांतारा 2’ जैसी फिल्मों ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की। अब कई बड़ी फिल्मों के साथ नए साल ने भी दस्तक दे दी है।

जनवरी 2026 में कई बड़ी भारतीय फिल्मों की रिलीज देखने को मिलेंगी, जिनमें सनी देओल की वॉर-ड्रामा फिल्म ‘बॉर्डर 2’ और प्रभास की एक्शन-थ्रिलर ‘द राजा साहब’ के साथ-साथ कॉमेडी फिल्में ‘राहु केतु’, जासूसी पर आधारित फिल्म ‘हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस’ भी सिनेमाघरों में हिट करने वाली हैं। तो बिना इंतजार करिए, चलिए जनवरी रिलीज फिल्मों के नाम जान लेते हैं।

जनवरी 2026 में रिलीज हो रहीं ये बड़ी फिल्में

धर्मेंद्र और अगस्त्य नंदा की फिल्म ‘इक्कीस’ ने न्यू ईयर के मौके पर यानि 1 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक दी जिसे दर्शकों से बढ़िया रिस्पॉन्स मिल रहा है। 

संक्रांति के मौके पर दर्शकों को बड़े पर्दे पर महा क्लैश देखने के लिए मिलने वाला है। थलापति विजय की एक्शन-ड्रामा फिल्म 'जन नायकन' का थिएटर में प्रभास की हॉरर-मिस्ट्री फिल्म ‘द राजा साब’ से सामना होने वाला है। दोनों ही फिल्मों को लेकर जबरदस्त हाइप है जो 9 जनवरी 2026 को रिलीज हो रही हैं। 

Advertisement

सुधा कोंगारा द्वारा निर्देशित तमिल फिल्म ‘पराशक्ति’ 10 जनवरी को रिलीज होगी। 1960 के दशक पर आधारित इस फिल्म में शिवकार्तिकेयन, रवि मोहन, अथर्व और श्रीलीला मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। 

तेलुगु फिल्म ‘मन शंकर वर प्रसाद गारू’ भी इसी महीने की 12 तारीख को रिलीज हो रही है जिसमें चिरंजीवी और नयनतारा लीड रोल में नजर आने वाले हैं। 

Advertisement

16 जनवरी 2026 को वीर दास और मोना सिंह की डार्क कॉमेडी/जासूसी फिल्म ‘हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस’ रिलीज होगी। उनका पुलकित सम्राट और वरुण शर्मा की कॉमेडी फिल्म ‘राहु केतु’ से क्लैश होने वाला है। इसी दिन ‘मायासभा - द हॉल ऑफ इल्यूजन’ और ‘वन टू चा चा चा’ भी सिनेमाघरों में दस्तक देगी। 

सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘बॉर्डर 2’ भी इसी महीने रिलीज होने वाली है। ये 23 जनवरी से सिनेमाघरों में धमाका मचाएगी। 

ये भी पढ़ेंः Dhurandhar Day 30: पांचवें शनिवार भी डबल डिजिट में कमा रही ‘धुरंधर’, जानिए 800 करोड़ के क्लब से कितना दूर?

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 4 January 2026 at 16:23 IST