अपडेटेड 5 January 2026 at 23:11 IST

Ikkis Box Office Collection Day 5: मंडे टेस्ट में कैसा रहा 'इक्कीस' का हाल? धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म ने की इतनी कमाई

Ikkis Box Office Day Collection Day 5: धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म 'इक्कीस' का कमाई ने चिंता बढ़ा दी है। यह फिल्म मंडे टेस्ट में फेल हो गई है।

Follow : Google News Icon  
Ikkis Box Office Day Collection Day 5
Ikkis Box Office Day Collection Day 5 | Image: X

Ikkis Box Office Day Collection Day 5: श्रीराम राघवन के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'इक्कीस' को नए साल के मौके पर रिलीज किया गया। यह फिल्म दिवंगत और दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म है। इसमें अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा की सिल्वर स्क्रीन पर डेब्यू किया है। रविवार को फिल्म ने ठीक-ठाक कारोबार किया था, लेकिन सोमवार यानी रिलीज के पांचवें दिन फिल्म की असली परीक्षा थी। बॉक्स ऑफिस आंकड़ों को देखें तो इक्कीस मंडे टेस्ट में कमजोर साबित हुई। आइए जानते हैं इसने अब तक कितनी कमाई कर ली है।

पांचवें दिन कितनी हुई कमाई

सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार को इक्कीस ने करीब 2 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। यह आंकड़ा फिल्म की स्टारकास्ट और कहानी देखते हुए काफी कम माना जा रहा है। पांच दिनों में फिल्म की कुल कमाई लगभग 22 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है, लेकिन रफ्तार लगातार धीमी होती नजर आ रही है।

बजट से अब भी काफी पीछे है फिल्म

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 'इक्कीस' का कुल बजट करीब 60 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। अभी तक के कलेक्शन के हिसाब से फिल्म अभी लागत निकालने से काफी दूर है। ऐसे में अगर आने वाले दिनों में कमाई में बड़ा उछाल नहीं आता है, तो फिल्म के लिए बॉक्स ऑफिस पर स्थिति और मुश्किल हो सकती है। माना जा रहा है कि रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' का असर भी 'इक्कीस' की कमाई पर पड़ा है।

शहादत की कहानी को पसंद कर रहे हैं लोग

भले ही 'इक्कीस' कमर्शियल तौर पर मजबूत प्रदर्शन नहीं कर पा रही हो। लेकिन फिल्म के कंटेंट के स्तर पर इसको सराहा जा रहा है। यह फिल्म भारतीय सेना के शहीद सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की बायोपिक है। अगस्त्य नंदा ने इस जांबाज अधिकारी की भूमिका को शानदार तरीके से निभाया है, जिसकी तारीफ क्रिटिक्स और दर्शक दोनों कर रहे हैं।  

Advertisement

यह भी पढ़ें: पिता मंसूर अली खान पटौदी को याद कर भावुक हुईं सोहा अली खान

Published By : Kirti Soni

पब्लिश्ड 5 January 2026 at 23:11 IST