अपडेटेड 5 January 2026 at 22:42 IST

पिता मंसूर अली खान पटौदी को याद कर भावुक हुईं सोहा अली, ईडन गार्डन्स पहुंचीं एक्ट्रेस, 1974 की ऐतिहासिक जीत को किया याद

Soha Ali Khan: एक्ट्रेस सारा अली खान ने अपने पिता मंसूर अली खान को याद करके भावुक हुईं हैं। उनकी याद में वह ई़डन गार्डन पहुंचकर 1974 की ऐतिहासिक जीत को याद किया है। इस दौरान उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया है।

Follow : Google News Icon  
Soha Ali Khan
Soha Ali Khan | Image: instagram

Soha Ali Khan: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपने पिता और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मंसूर अली खान पटौदी की याद में एक बेहद भावुक पोस्ट शेयर किया है। पिता के 85वें जन्मदिवस के मौके पर सोहा कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स स्टेडियम पहुंचीं हैं, जहां उन्होंने उनसे जुड़ी यादों को ताजा किया और इसे सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर किया है।

पिता की यादों में ईडन गार्डन्स पहुंची एक्ट्रेस

सोहा अली खान ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह ईडन गार्डन्स के मैदान और स्टैंड्स में घूमते हुए नजर आ रही हैं। इस दौरान वह उस मैदान को निहारती नजर आ रही हैं, जहां उनके पिता ने भारतीय क्रिकेट के कई यादगार पल रचे थे। वीडियो में 1974 के भारत वर्सेस वेस्टइंडीज टेस्ट मैच की झलक भी दिखाई गई है, जो भारतीय क्रिकेट इतिहास का एक सुनहरा चैप्टर माना जाता है।

1974 के मैच को आज भी किया जाता है याद

सोहा ने अपने पोस्ट में कैप्शन में लिखा कि वह अपने पिता के जन्मदिवस पर उसी जगह खड़ी होना चाहती थीं, जहां उन्हें क्रिकेट हमेशा याद रखता है। उन्होंने बताया कि भले ही आज ईडन गार्डन्स खाली हो, लेकिन उनके पिता के लिए यह मैदान कभी शांत नहीं रहा है। खासतौर पर 1974 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला गया वह टेस्ट मैच, जब भारत ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी।


सोहा ने भावुक होकर उस पल का भी जिक्र किया, जब वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज एंडी रॉबर्ट्स की गेंद उनके पिता के मुंह पर लगी थी, जिससे उनकी गाल की हड्डी टूट गई थी। खून से लथपथ और दर्द में होने के बावजूद मंसूर अली खान पटौदी मैदान में वापस लौटे और टीम को 85 रनों से ऐतिहासिक जीत दिलाई। इसी जज्बे के लिए सोहा ने अपने पिता को ‘टाइगर’ कहा जाता है।

Advertisement

मंसूर अली खान पटौदी का शानदार क्रिकेट करियर

मंसूर अली खान पटौदी ने भारतीय टीम के लिए 46 टेस्ट मैच खेले, जिनमें उन्होंने 2793 रन बनाए। उनके नाम 6 शतक और 16 अर्धशतक दर्ज हैं। कप्तान के तौर पर भी उन्होंने भारतीय क्रिकेट को नई पहचान दी। एक्ट्रेस के इस इमोशनल पोस्ट पर करीना कपूर खान ने भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कमेंट करते हुए लिखा कि ईडन गार्डन्स की सीटें आज भी आपको याद करती हैं।

यह भी पढ़ें: धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म ‘इक्कीस’ के सेट से आईं भावुक कर देने वाली फोटो

Advertisement

Published By : Kirti Soni

पब्लिश्ड 5 January 2026 at 22:42 IST