अपडेटेड 12 August 2024 at 18:40 IST

'ऐसे ऑफर मिलते हैं, जिनमें मेरी दिलचस्पी...' Kirti Kulhari ने अपने करियर के बारे में खुलकर की बात

एक्ट्रेस कीर्ति कुल्हारी ने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है। वह ओटीटी पर भी कई अच्छे प्रोजेक्ट का हिस्सा रही हैं। इन दिनों वह अपकमिंग डिटेक्टिव ड्रामा 'शेखर होम' को लेकर चर्चाओं में हैं।

Kirti Kulhari
कीर्ति कुल्हारी | Image: IANS

Kirti Kulhari: एक्ट्रेस कीर्ति कुल्हारी ने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है। वह ओटीटी पर भी कई अच्छे प्रोजेक्ट का हिस्सा रही हैं। इन दिनों वह अपकमिंग डिटेक्टिव ड्रामा 'शेखर होम' को लेकर चर्चाओं में हैं। एक्ट्रेस का कहना है कि उन्हें हमेशा ऐसे ऑफर मिलते हैं, जिनमें उनकी कोई दिलचस्पी नहीं होती।

कीर्ति ने कहा, "मैं ऐसी फीचर फिल्मों पर काम कर रही हूं, जो अभी रिलीज नहीं हुई हैं। मैं प्रोडक्शन के बारे में भी सोच रही हूं, लेकिन मुझे लगता है कि इंडस्ट्री में और बदलाव की जरूरत है। मुझे ऐसे ऑफर मिलते हैं, जिनमें मेरी दिलचस्पी नहीं होती।"

उन्होंने कहा, "काम की क्वांटिटी कभी-कभी क्वालिटी को प्रभावित कर सकती है। ओटीटी और फिल्म स्टार्स के बीच का अंतर खत्म किया जाना चाहिए। सभी को समान रूप से पहचाना जाना चाहिए। इस सीरीज में मेरा रोल रिफ्रेशिंग चेंज है, इसमें डिटेक्टिव एलिमेंट्स को कॉमेडी के साथ जोड़ा गया है और यह मेरे पिछले काम की तुलना में कुछ नया है।''

'शेखर होम' में के. के. मेनन जासूस शेखर होम का रोल निभा रहे है, जबकि कीर्ति कुल्हारी का किरदार शो के सस्पेंस और कॉमेडी में तड़का लगाने का काम कर रहा है। इस सीरीज में दोस्ती, प्यार, विश्वासघात और अपराध जैसे रोमांचक ट्विस्ट है।

Advertisement

इसमें रणवीर शौरी जयव्रत साहनी की भूमिका में हैं। 'शेखर होम' का प्रीमियर 14 अगस्त से जियो सिनेमा प्रीमियम पर होगा। एक्ट्रेस के करियर की बात करें तो कीर्ति ने 2010 में फिल्म 'खिचड़ी: द मूवी' से अपने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। इसके बाद वह 'शैतान', 'सुपर से ऊपर', 'जल' जैसी फिल्मों में नजर आईं।

कीर्ति को 2016 की लीगल थ्रिलर फिल्म 'पिंक' में फलक के किरदार में देखा गया। इसका निर्देशन अनिरुद्ध रॉय चौधरी ने किया और फिल्म की कहानी शूजित सरकार, रितेश शाह और अनिरुद्ध ने लिखी। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, तापसी पन्नू, एंड्रिया तारियांग, अंगद बेदी, तुषार पांडे, पीयूष मिश्रा और धृतिमान चटर्जी जैसे कलाकारों ने काम किया था।

Advertisement

इसके बाद उन्होंने 'इंदु सरकार' में लीड रोल निभाया और 'ब्लैकमेल' में भी नजर आईं। कीर्ति ने जगन शक्ति द्वारा निर्देशित 'मिशन मंगल' में काम किया, जो भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के वैज्ञानिकों के जीवन पर आधारित थी। इसमें अक्षय कुमार, विद्या बालन, सोनाक्षी सिन्हा, तापसी पन्नू, नित्या मेनन और शरमन जोशी लीड रोल में थे।

एक्ट्रेस ने 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक', 'द गर्ल ऑन द ट्रेन', 'शादीस्थान' और 'खिचड़ी 2: मिशन पंथुकिस्तान' में काम किया। वह 'फोर मोर शॉट्स प्लीज!', 'बार्ड ऑफ ब्लड', 'क्रिमिनल जस्टिस: बिहाइंड क्लोज्ड डोर्स' और 'ह्यूमन' जैसी वेब सीरीज में भी नजर आ चुकी हैं। 

यह भी पढ़ें… 'हीरामंडी' के बाद चमकी ताहा शाह की किस्मत, हाथ लगी एक साथ 3 बड़ी फिल्में

Published By : Sadhna Mishra

पब्लिश्ड 12 August 2024 at 18:40 IST