अपडेटेड 12 August 2024 at 18:30 IST
'हीरामंडी' के बाद चमकी ताहा शाह की किस्मत, हाथ लगी एक साथ 3 बड़ी फिल्में
फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली की पहली ओटीटी सीरीज 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' में ताजदार बलोच का किरदार निभाने वाले एक्टर ताहा शाह बदुशा को लोगों का खूब प्यार मिला। वह अपने करियर में आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने रमेश सिप्पी एंटरटेनमेंट के साथ तीन फिल्में साइन की हैं।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Taha Shah: फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली की पहली ओटीटी सीरीज 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' में ताजदार बलोच का किरदार निभाने वाले एक्टर ताहा शाह बदुशा को लोगों का खूब प्यार मिला। वह अपने करियर में आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने रमेश सिप्पी एंटरटेनमेंट के साथ तीन फिल्में साइन की हैं।
ताहा ने कहा, 'रमेश सिप्पी एंटरटेनमेंट के साथ तीन फिल्मों को साइन करना सम्मान की बात है और रोहन सिप्पी द्वारा निर्देशित फिल्म में काम करना एक सपने जैसा है। यह अवसर वाकई खास है और मैं इस फिल्म में अपना बेस्ट देने के लिए उत्सुक हूं। उन्होंने मुझ पर जो भरोसा जताया है, उसके लिए मैं उनका बहुत आभारी हूं।''
भारतीय सिनेमा के दिग्गजों में से एक, रमेश सिप्पी को 1975 की फिल्म 'शोले' के लिए जाना जाता है। उन्होंने 'अंदाज', 'सीता और गीता', 'शान', 'शक्ति', 'सागर' और टीवी शो 'बुनियाद' जैसे प्रोजेक्ट्स में अपना एक्टिंग का हुनर दिखाया।
रमेश सिप्पी एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी फिल्मों में 'ब्लफमास्टर', 'टैक्सी नंबर 9 2 11: नौ दो ग्यारह', 'दम मारो दम', 'नौटंकी साला' और रवीना टंडन स्टारर सीरीज 'अरण्यक' शामिल हैं।
Advertisement
वेराइटी डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, रमेश सिप्पी एंटरटेनमेंट के साथ ताहा की तीन फिल्मों में से पहली का निर्देशन रोहन सिप्पी करेंगे, जिन्होंने 'ब्लफमास्टर' और 'दम मारो दम' का निर्देशन किया था।
सिप्पी ने कहा, 'ताहा स्क्रीन पर यूनिक एनर्जी और प्रेजेंस लेकर आते हैं। मैंने उन्हें 'ताज' और 'हीरामंडी' में देखा है और अपने काम के प्रति उनकी प्रतिबद्धता और दर्शकों से जुड़ने की उनकी क्षमता सराहनीय है।' ताहा ने 'ताज: डिवाइडेड बाय ब्लड' और 'पारो: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ स्लेवरी' जैसे प्रोजेक्ट्स पर भी काम किया है।
Advertisement
Published By : Sadhna Mishra
पब्लिश्ड 12 August 2024 at 18:30 IST