अपडेटेड 30 January 2025 at 14:38 IST

सफलता और असफलता को लेकर मैं खुद पर दबाव नहीं डालना चाहती: पूजा हेगड़े

अभिनेत्री पूजा हेगड़े दक्षिण भारतीय सिनेमा के साथ ही बॉलीवुड में भी कई फिल्में कर चुकी हैं। जल्द ही वो शाहिद कपूर के साथ फिल्म ‘देवा’ में दिखाई देंगी। पूजा ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से अपनी आगामी फिल्म के साथ ही सफलता और असफलता को लेकर बात की।

Pooja Hegde
Pooja Hegde | Image: Varinder Chawla

अभिनेत्री पूजा हेगड़े दक्षिण भारतीय सिनेमा के साथ ही बॉलीवुड में भी कई फिल्में कर चुकी हैं। जल्द ही वो शाहिद कपूर के साथ फिल्म ‘देवा’ में दिखाई देंगी। पूजा ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से अपनी आगामी फिल्म के साथ ही सफलता और असफलता को लेकर बात की।

जब उनसे पूछा गया कि अपने करियर को लेकर वो क्या सोचती हैं, तो पूजा ने कहा, "मैंने इंडस्ट्री में काफी लंबा सफर तय किया है लेकिन मुझे अभी और भी लंबा सफर तय करना है। दरअसल, मैं खुद पर यह दबाव नहीं डालना चाहती हूं कि मैं सफल हो पाऊंगी या नहीं। लेकिन मैं यहां मजबूती से खड़ी हूं।"

पूजा ने बताया कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वह अभिनेत्री बनेंगी। उन्होंने कहा, "मैं नॉन-फिल्मी परिवार से संबंध रखती हूं। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं एक अभिनेत्री बनूंगी। मुझे यह भी नहीं लगता था कि ऐसी कोई संभावना भी है कि मैं अभिनेत्री बन सकती हूं। मैं एक ऐसे परिवार से ताल्लुक रखती हूं, जो काफी पढ़ा-लिखा है।"

अभिनेत्री ने बताया, "मेरी मां ने कानून में मास्टर्स किया है। मेरा भाई एक ऑर्थोपेडिक सर्जन है।"

Advertisement

पूजा ने बताया कि वह सिनेमा की दुनिया में आकर खुश हैं। उन्होंने कहा, "ऐसे नॉन-फिल्मी बैकग्राउंड के साथ अभिनय में करियर बनाऊंगी, ऐसा सोचा नहीं था। जब मैं फिल्में देखती थी, तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं पर्दे की वो लड़की (अभिनेत्री) बन सकती हूं। मैं यहां आकर बहुत खुश हूं और वह कर रही हूं जो मुझे पसंद है। मुझे अभी बहुत आगे जाना है।"

उन्होंने आगे कहा, "बहुत से ऐसे किरदार हैं, जिन्हें मैं निभाना चाहती हूं। बहुत से ऐसे फिल्म निर्माता हैं, जिनके साथ मैं काम करना चाहती हूं। मैं सिनेमा के प्रति अपने प्यार के कारण काम करना जारी रखूंगी।"

Advertisement

पूजा हेगड़े की अपकमिंग फिल्म ‘देवा’ रोशन एंड्रयूज के निर्देशन में बनी एक्शन थ्रिलर है। पूजा हेगड़े के साथ फिल्म में शाहिद कपूर और पावेल गुलाटी अहम भूमिका में हैं। फिल्म 31 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

ये भी पढे़ंः रूपाली, हिना खान नहीं... ये 23 साल की अदाकारा है टीवी की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस! एक एपिसोड की फीस 18 लाख रुपये

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 30 January 2025 at 14:38 IST