अपडेटेड 10 January 2026 at 17:06 IST
Krrish 4 Update: बर्थडे पर ऋतिक रोशन ने फैंस को दिया बड़ा सरप्राइज, जिम में पसीना बहाते दिखे, 'कृष 4' को लेकर बढ़ी फैंस की धड़कनें
Krrish 4 Update: ऋतिक रोशन ने अपने बर्थडे पर फैंस को बड़ा सरप्राइज दे दिया है। उन्होंने जिम में वर्कआउट करते हुए एक वीडियो शेयर किया है, जिससे फैंस कृष 4 को लेकर एक्टर को ट्रेंनिंग करते हुए मान रहे हैं।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Krrish 4 Update: बॉलीवुड के पहले सुपरहीरो कृष ने एक बार फिर फैंस की धड़कनें तेज कर दी हैं। एक दशक से ज्यादा समय बाद अब यह सुपरहीरो फिर से एक्शन में लौटने को खुद को तैयार कर रहे हैं। एक्टर ऋतिक रोशन ने अपने बर्थडे के मौके पर एक खास वीडियो शेयर करके संकेत दिया है कि 'कृष 4' को लेकर तैयारियां तेज हो चुकी हैं। जिम में कड़ी मेहनत और दमदार ट्रेनिंग के साथ ऋतिक एक बार फिर अपने आइकॉनिक किरदार में ढलते नजर आ रहे हैं। अब फैंस ये कयास लगा रहे हैं कि कृष के चौथे पार्ट की एक्टर तैयारी में जुटे हुए हैं।
जिम करते हुए ऋतिक रोशन ने शेयर किया वीडियो
ऋतिक रोशन ने अपने HRX सोशल मीडिया अकाउंट पर एक नया वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह जिम में पसीना बहाते नजर आ रहे हैं। वीडियो में वह हैवी वेट उठाते, स्टेशनरी बाइक पर वर्कआउट करते हुए और पूरी एनर्जी के साथ वह ट्रेनिंग करते दिखाई दे रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने कृष के रूप में अपनी एक तस्वीर भी शेयर की है, जिसने फैंस की एक्साइटमेंट को और बढ़ा दिया है।
बर्थडे पर मिला फैंस को खास तोहफा
आज यानी 10 जनवरी 2026 को ऋतिक रोशन अपना जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास दिन पर उनका यह पोस्ट फैंस के लिए किसी गिफ्ट से कम नहीं माना जा रहा है। वीडियो में उनकी गर्लफ्रेंड सबा आजाद भी नजर आ रही हैं, जो मजेदार अंदाज में उन्हें हाई-फाइव देती दिखाई दे रही हैं। इस पल ने वर्कआउट सेशन को और भी हल्का-फुल्का और खास बना दिया है।
'कृष 4' की शूटिंग को लेकर क्या है प्लान
'कृष 4' को लेकर लंबे समय से चर्चा चल रही है और इस बार फिल्म की खास बात यह है कि ऋतिक रोशन खुद इसका डारेक्शन करने वाले हैं। मीडिया को दिए एक इंटरव्यू से बातचीत में उनके पिता राकेश रोशन ने बताया था कि फिल्म की पटकथा को तैयार करने में ज्यादा समय नहीं लगा है, लेकिन बजट को लेकर काफी सोच-विचार करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा था कि अब फिल्म के लिए जरूरी बजट तय हो चुका है और प्री-प्रोडक्शन का काम तेजी से चल रहा है। शूटिंग अगले साल के मिड तक शुरू होने की योजना है, क्योंकि इस फिल्म का प्री-प्रोडक्शन काफी बड़ा और विस्तृत है। मेकर्स इसे 2027 में रिलीज करने का लक्ष्य रख रहे हैं।
Advertisement
Published By : Kirti Soni
पब्लिश्ड 10 January 2026 at 17:06 IST