अपडेटेड 10 January 2026 at 16:37 IST

Toxic Cast Fees: यश की 'टॉक्सिक' सबसे महंगी फिल्मों में हुई शामिल, एक्ट्रेसेस की फीस जान उड़ जाएंगे आपके होश

Toxic Cast Fees: यश की फिल्म टॉक्सिक उनकी सबसे महंगी फिल्मों में शामिल हो गई है। आइए जानते हैं कि फिल्म में कौन से स्टार को मिली कितनी फीस।

Follow : Google News Icon  
Toxic cast fees
Toxic cast fees | Image: X

Toxic Cast Fees: साउथ सुपरस्टार यश की अपकमिंग फिल्म 'टॉक्सिक: ए फेयरीटेल फॉर ग्रोन-अप्स' रिलीज से पहले ही सुर्खियों में बनी हुई है। हाल ही में इसका टीजर रिलीज हुआ है, जिसने सोशल मीडिया पर जबरदस्त हलचल मचा दी है। बड़े बजट और दमदार स्टारकास्ट वाली इस फिल्म को लेकर अब कलाकारों की फीस भी चर्चा का विषय बन गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म के सितारों को करोड़ों की भारी-भरकम रकम दी गई है। आइए जानते हैं कि कौन से स्टार को मिली कितनी फीस...

यश को मिले 50 करोड़ रुपये

फिल्म के मेन लीड एक्टर यश एक बार फिर सबसे ज्यादा फीस लेने वाले स्टार बन गए हैं। गीतू मोहनदास के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में यश ‘राया’ के किरदार में नजर आएंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार, 300 से 600 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म के लिए यश को करीब 50 करोड़ रुपये की फीस दी गई है। यही वजह है कि 'टॉक्सिक' को उनके करियर की सबसे बड़ी फिल्मों में गिना जा रहा है।

कियारा आडवाणी

टॉक्सिक में फीमेल लीड रोल को कियारा आडवानी निभा रही हैं। फिल्म में वह ‘नादिया’ के किरदार में दिखाई देंगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनको इस फिल्म के लिए लगभग 15 करोड़ रुपये मिले हैं। खास बात यह है कि इस फीस के साथ उन्होंने साउथ सुपरस्टार नयनतारा को भी पीछे छोड़ दिया है।

नयनतारा

फिल्म में ‘गंगा’ का किरदार नयनतारा निभा रहीं हैं, उन्हें भी अच्छी-खासी रकम दी गई है। खबरों की मानें तो उन्हें 12 करोड़ से 18 करोड़ रुपये के बीच फीस मिली है। एक्ट्रेस का किरदार कहानी में अहम मोड़ लाने वाला बताया जा रहा है।

Advertisement

रुक्मिणी वसंत, हुमा कुरैशी और तारा सुतारिया की फीस

'टॉक्सिक' में ‘मेलिसा’ का रोल निभा रहीं रुक्मिणी वसंत को 3 से 5 करोड़ रुपये के बीच पेमेंट किया गया है। वहीं, हुमा कुरैशी ‘एलिजाबेथ’ के किरदार में नजर आएंगी, जिसके लिए उन्हें करीब 2 से 3 करोड़ रुपये मिले हैं। तारा सुतारिया भी फिल्म का अहम हिस्सा हैं और वह ‘रेबेका’ के रोल में दिखाई देंगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, तारा को भी 2 से 3 करोड़ रुपये की फीस दी गई है।

'टॉक्सिक' की स्टारकास्ट और रिलीज डेट

यश के अलावा 'टॉक्सिक' में कियारा आडवाणी, नयनतारा, हुमा कुरैशी, तारा सुतारिया और रुक्मिणी वसंत के साथ-साथ संयुक्ता मेनन, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, अक्षय ओबेरॉय, सुदेव नायर, टोविनो थॉमस, डेरेल डी’सिल्वा, नताली बर्न, बेनेडिक्ट गैरेट और काइल पॉल जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। यश की मोस्टअवेटेड फिल्म 'टॉक्सिक', 19 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: KSBKBT 2: तुलसी की वापसी से हिला विरानी परिवार, परी के छलके आंसू

Published By : Kirti Soni

पब्लिश्ड 10 January 2026 at 16:37 IST