अपडेटेड 29 August 2025 at 14:42 IST

Sidharth Malhotra: बेटी के जन्म के बाद कितनी बदली सिद्धार्थ मल्होत्रा की जिंदगी? बोले- डायपर बदलना सीख लिया और...

जैसे मां बनने के बाद महिलाओं की जिंदगी में परिवर्तन आते हैं, ठीक उसी तरह पिता बनने के बाद पुरुषों की भी जिंदगी बदल जाती है। अब सिद्धार्थ मल्होत्रा ने खुलासा किया कि बेबी गर्ल के जन्म के बाद उनकी जिंदगी में क्या-क्या बदलाव आए हैं।

Follow : Google News Icon  
Kiara Advani and Sidharth Malhotra baby
Kiara Advani and Sidharth Malhotra baby | Image: Instagram

Sidharth Malhotra Life Changes After becoming father: बॉलीवुड के पावर कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी हाल ही में पेरेंट्स क्लब में शामिल हुए हैं। एक्ट्रेस ने एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया है। पिता बनने के बाद एक्टर ने अपनी खुशी जाहिर की। साथ ही जिंदगी में आए बदलावों का एक्सपीरियंस भी शेयर किया।

सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर अपनी फिल्म 'परम सुंदरी' के प्रमोशन के लिए कपिल शर्मा के शो पर पहुंचे। 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' पर फिल्म की पूरी स्टारकास्ट मस्ती-मजाक करते और लोटपोट होते दिखाई दी।

पापा बनने के बाद कितनी बदली सिड की जिंदगी? 

इस बीच कपिल शर्मा ने नए-नए पिता बने सिड से जिंदगी में आए नए पड़ाव के बारे में पूछा। पापा बनने के बाद जिंदगी में कैसे बदलाव आए? इसके जवाब में एक्टर ने बताया कि उनका पूरा का पूरा शेड्यूल ही हिल गया है। अब उनका लेट नाइट चल रहा है।

Uploaded image

आजकल लेट नाइट चल रहा- सिद्धार्थ मल्होत्रा

सिद्धार्थ ने कॉमेडी किंग कपिल के सवाल का जवाब देते हुए कहा, 'अरे पूरा शेड्यूल बदल गया है। मैं अभी शूट पर वहीं से आ रहा हूं। खाने-पीने से लेकर सोने के टाइम तक, आजकल रात को लेट नाइट चल रहा है, लेकिन अलग तरह की। रोज देर रात 3-4 बजे खाना खिलाया जाता है।'

Advertisement

डायपर बदलना भी सीख लिया है- सिड

नन्ही परी के पिता बने सिड ने आगे कहा, 'मैं फिलहाल सपोर्टिंग एक्टर का रोल प्ले कर रहा हूं जो वहां खड़ा होकर सिर्फ देख रहा है।' बच्ची का डाइपर चेंज करने के सवाल पर एक्टर ने खुलासा करते हुए कहा, 'डायपर बदलना भी सीख लिया है और कभी-कभी बिना डायपर के छोटे-छोटे ‘Oops Moments’ भी फेस करने पड़ते हैं।'

15 जुलाई को कियारा ने बेटी को दिया जन्म

बता दें कि सिद्धार्थ और कियारा ने 7 फरवरी 2023 को जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में ग्रैंड शादी की थी। शादी के लगभग दो साल बाद कपल ने 15 जुलाई 2025 को अपने पहले बच्चे (बेटी) का स्वागत किया। दोनों ने इंस्टा पर पोस्ट शेयर कर फैंस संग ये गुड न्यूज शेयर की।

Advertisement

'परम सुंदरी' थिएटर्स में हुई रिलीज

अब सिद्धार्थ और जान्हवी की फिल्म 'परम सुंदरी' की बात करें तो ये आज यानी 29 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है।

यह भी पढ़ें: Govinda संग तलाक की अफवाहों के बीच सुनीता आहूजा की लगी लॉटरी, फराह खान के नए शो में संभालेंगी जज की कुर्सी

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 29 August 2025 at 12:09 IST