अपडेटेड 18 December 2025 at 08:43 IST

थाईलैंड जैसे देश में कैसे रीक्रिएट किया गया पाकिस्तान का ल्यारी? Dhurandhar की शूटिंग का वीडियो उड़ा देगा होश

Dhurandhar Shooting Location: एक वीडियो सामने आया है जिसमें दिखाया जा रहा है कि कैसे 'धुरंधर' की टीम ने थाईलैंड जैसे देश में पाकिस्तान का ल्यारी इलाका रीक्रिएट किया था।

Follow : Google News Icon  
Real Vs Reel Shooting Locations od Dhurandhar
Real Vs Reel Shooting Locations of Dhurandhar | Image: Republic

Dhurandhar Shooting Location: रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना की ‘धुरंधर’ से जुड़ी हर एक चीज दर्शकों को लुभा रही है। जिस तरह आदित्य धर की टीम ने अपनी फिल्म में पाकिस्तान का ल्यारी इलाका दिखाया है, उसे देख उस मुल्क के लोग भी इंप्रेस हो गए हैं। अब जाहिर है कि इसकी शूटिंग पाकिस्तान में तो हुई नहीं होगी। ‘धुरंधर’ को थाईलैंड समेत कई जगह शूट किया गया था।

सोशल मीडिया पर ‘धुरंधर’ से जुड़े फैक्ट्स और ट्रिविया काफी वायरल हो रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है जिसमें दिखाया जा रहा है कि कैसे थाईलैंड जैसे देश में पाकिस्तान का ल्यारी इलाका रीक्रिएट किया गया था। लगभग 500 भारतीय और थाई कर्मचारियों ने दिन-रात मेहनत करके केवल 20 दिनों में यह सेट तैयार किया था।

थाईलैंड में कैसे तैयार हुआ ‘धुरंधर’ का सेट?

इंस्टाग्राम पर एक पेज ने कई वीडियो शेयर किए हैं जिनमें फिल्म की शूटिंग की असली लोकेशन दिखाई गई हैं। आदित्य धर की यह फिल्म भले ही पाकिस्तान में सेट है और कराची के ल्यारी की कहानी सुनाती हो, लेकिन ‘धुरंधर’ की शूटिंग मुख्य रूप से थाईलैंड, अमृतसर, लद्दाख, लुधियाना, चंडीगढ़ और मुंबई के कुछ हिस्सों में हुई है।

थाईलैंड में पाकिस्तानी कस्बे से मिलता-जुलता एक सेट 6 एकड़ जमीन पर बनाया गया था। फिल्ममेकर्स ने जगह की प्रामाणिकता बनाए रखने के लिए अखबारों की कटिंग और पुरानी पाकिस्तानी फिल्मों के फुटेज का इस्तेमाल किया। पहले 'द फैमिली मैन' और 'द नाइट मैनेजर' जैसे शो पर काम करने वाले सैनी एस जोहरे ने 'धुरंधर' का सेट डिजाइन किया है। उन्होंने हॉलीवुड रिपोर्टर से बात करते हुए कहा, “इस फिल्म के डिजाइन में मुझे लगभग तीन महीने लग गए। मार्च से मई तक हमने डिजाइनिंग की, जून में हमने जगह का जायजा लिया और जुलाई में शूटिंग शुरू कर दी। शुरुआत में मेरी टीम में 15 डिजाइनर थे। हम दिन में 12 घंटे काम करते क्योंकि यह एक बहुत बड़ी फिल्म है।”

Advertisement

मुंबई में क्यों नहीं बनाया गया सेट?

उन्होंने आगे खुलासा किया कि कैसे डायरेक्टर आदित्य धर इस प्रोजेक्ट के प्रति पूरी तरह से कमिटिड थे और चाहते थे कि कुछ भी बनावटी न लगे। उन्होंने यह भी बताया कि मुंबई में इतने बड़े पैमाने का सेट बनाना संभव नहीं था, और चूंकि शूटिंग जुलाई में हो रही थी, इसलिए मानसून की वजह से ये मुमकिन नहीं हो पाया। कई देशों की रेकी की गई थी, तब जाकर मेकर्स ने थाईलैंड में शूट करने का फैसला किया। 

एक अन्य वीडियो में दिखाया गया है कि ‘धुरंधर’ फिल्म का मशहूर बाइक चेज सीन चंडीगढ़ के एक अंडरपास में फिल्माया गया था। इसका वीडियो अब काफी वायरल हो रहा है।

Advertisement

ये भी पढे़ंः Dhurandhar ने दुनियाभर में छापे इतने नोट, प्रभास की ‘सालार’ को पछाड़कर बनाया बड़ा रिकॉर्ड

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 18 December 2025 at 08:43 IST