अपडेटेड 7 June 2025 at 07:38 IST
Housefull 5 Day 1 Collection: अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन स्टारर मच अवेटेड फिल्म 'हाउसफुल 5' 6 जून को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। फिल्म को मिले औसतन पॉजिटिव रिव्यूज ने दर्शकों को थिएटर्स में पूरे दिन बांधे रखा। यहां तक कि कुछ सिनेमाघरों में दिनभर के मुकाबले नाइट शोज में दर्शकों की ज्यादा भीड़ देखने को मिली। वहीं ज्यादा सेलेब्स और फिल्म के दो क्लाइमैक्स ने लोगों को थिएटर्स तक खींचने में काफी हद तक अहम रोल अदा किया।
शुक्रवार को 'हाउसफुल 5' पूरे दिन सोशल मीडिया पर ट्रेंड करती रही। थिएटर्स से फिल्म देखकर निकले लोगों ने सोशल मीडिया पर भर-भरकर अपने रिव्यूज दिए। सोशल मीडिया हैंडल X पर आए रिव्यूज मिले-जुले रहे। इतना ही नहीं, लोगों ने फिल्म के दो क्लाइमैक्स यानि 'हाउसफुल 5 A' और 'हाउसफुल 5 B' पर भी बात की। इन सबके बीच फिल्म के ओपनिंग डे का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ गया है जिसने साल 2025 में अबतक रिलीज हुई कई फिल्मों को पछाड़ दिया है।
इंडस्ट्री पोर्टल Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, मल्टीस्टारर फिल्म 'हाउसफुल 5' ने पहले दिन लगभग सुबह 7 बजे तक 23 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। लेकिन, दिलचस्प बात ये है कि इस फ्रैंचाइजी की पिछली कड़ी यानि 'हाउसफुल 4' ने 19.08 करोड़ ओपनिंग की थी। वहीं अक्षय की 'स्काईफोर्स' ने पहले दिन 11.50 करोड़ का कलेक्शन किया था।
इन सबके बीच गौर करने वाली बात ये है कि 'हाउसफुल 5' ने 23 करोड़ रुपये का धुआंधार कलेक्शन कर इस साल (2025) रिलीज हुई कई फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। इस लिस्ट में कई बड़ी फिल्मों के नाम शामिल हैं-
ये फिल्म न सिर्फ फ्रैंचाइजी में सबसे ज्यादा ओपनिंग लेने वाली करने वाली बन चुकी है, बल्कि 23 करोड़ रुपये की ओपनिंग के साथ ‘हाउसफुल 5’ 2025 की अब तक की सबसे ज्यादा ओपनिंग लेने वाली बॉलीवुड की टॉप-3 फिल्मों की लिस्ट में भी शुमार हो गई है। इस लिस्ट में पहले नंबर पर छावा (31 करोड़), दूसरे नंबर पर सिकंदर (26 करोड़) और अब तीसरे नंबर पर 'हाउसफुल 5' है।
वहीं 'हाउसफुल 5A' और 'हाउसफुल 5B' की कहानी की बात करें तो पहले दो घंटे तक ये एक जैसी है। लेकिन आखिरी के 20 मिनट में दोनों की एंडिंग में अंतर है। फिल्म के अंत में अलग-अलग किरदार हत्यारे के रूप में सामने आते हैं।
बता दें कि 'हाउसफुल 5' को सबसे महंगी कॉमेडी फिल्म बताया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स में इसका बजट लगभग 225 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। ऐसे में 225 करोड़ रुपये के भारी भरकम बजट में तैयार इस फिल्म को अपनी लागत वसूलने के लिए लगभग 450 करोड़ रुपये की कमाई करनी होगी। खैर, फिल्म को वीकेंड का कितना फायदा मिलता है ये देखना दिलचस्प होगा।
पब्लिश्ड 7 June 2025 at 07:38 IST