अपडेटेड 6 June 2025 at 12:44 IST
Housefull 5 Review: एक मूवी और दो क्लाइमैक्स... सस्पेंस और कॉमेडी का कॉकटेल है 'हाउसफुल 5', फिल्म देखने से पहले पढ़ें रिव्यू
मल्टी स्टारर 'हाउसफुल 5' आज देशभर में 5 हजार से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज हो गई है। फिल्म में दो क्लाइमैक्स है जो दर्शकों की एक्साइटमेंट बढ़ा रहे हैं। ऐसे में फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर रिव्यूज की बाढ़ आ गई है।
- मनोरंजन समाचार
- 6 min read

Housefull 5 Review: बॉलीवुड की सबसे बड़ी कॉमेडी फ्रैंचाइजी 'हाउसफुल' की पांचवीं किस्त 'हाउसफुल 5' ने आज यानी 6 जून 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है। दर्शकों में फिल्म को लेकर जबरदस्त एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है। मल्टी स्टारर कलाकारों से सजी फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर कितनी खरी उतरी? क्या फैंस को थिएटर्स तक खिंचने में कामयाब होगी? फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने गए लोगों के रिव्यूज से सोशल मीडिया पटा पड़ा है। आइए एक नजर डालते हैं...
तरुण मनसुखानी के निर्देशन में बनी 'हाउसफुल 5' मर्डर मिस्ट्री का तड़का लगा है। इसके दो वर्जन यानी 'हाउसफुल 5 A' और 'हाउसफुल 5 B' रिलीज किया गया है। इसकी स्टोरीलाइन एक सी है लेकिन 20-25 मिनट के क्लाइमैक्स में अंतर है। फिल्म की अलग-अलग स्क्रीनिंग में अलग-अलग कातिल होंगे।
'हाउसफुल 5' में दो क्लाइमैक्स
प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला के मुताबिक, 'अगर आप गेयटी में ‘हाउसफुल 5’ देखेंगे, तो आपको एक किरदार किलर के रूप में दिखाया जाएगा, लेकिन गैलेक्सी में किलर कोई और होगा। PVR ऑडी 4 में, फिल्म में हत्यारा कोई और है जबकि दूसरे शो में कोई और हत्यारा आपको देखने के लिए मिलेगा। ऐसा दुनिया में पहली बार हो रहा है।'
फिल्म में एक या दो नहीं बल्कि तीन जॉली
फिल्म के बारे में बात करें तो रंजीत डोबरियाल (रंजीत बेदी) अपनी 69 बिलियन पाउंड की संपत्ति अपने बेटे जॉली के नाम कर देते हैं। अब फिल्म में एक या दो नहीं बल्कि तीन जॉली हैं। एक ओर जहां ये फैसला होना होता है वहीं इसके साथ ही यॉट पर एक मर्डर होता है। अब किसने मर्डर किया है और कौन है असली जॉली? इसके लिए आपको फिल्म देखनी होगी। हालांकि फिल्म की खास बात ये भी है कि फिल्म के एक नहीं बल्कि दो एंड हैं। किसी भी टिकट बुकिंग साइट पर हाउसफुल ए और हाउसफुल बी के नाम से यानी दो एंडिंग में आपको दो अलग कातिल देखने को मिलेंगे। एक ओर जहां फिल्म की कहानी और राइटिंग मजेदार हैं तो वहीं दूसरी ओर ये फिर टेक्नकली भी स्ट्रॉन्ग है। फिल्म का स्क्रीनप्ले जोरदार है और म्यूजिक भी खूब बढ़िया है। फिल्म के कई सीन्स हैं, जहां पर आप खूब हंसते हैं।
Advertisement
सोशल मीडिया पर मिले कैसे रिव्यू?
'हाउसफुल 5' के रिलीज होने के साथ ही लोगों के इस पर रिएक्शंस भी आने लगे हैं। कई लोगों ने इस कॉमेडी फ्रैंचाइजी को फुल एंटरटेनर और पैसा वसूल बताया। तो कुछ लोगों को फिल्म कुछ खास पसंद नहीं आई। इसे अबतक मिले जुले रिव्यूज मिलते नजर आ रहे हैं। खैर, अगर आप भी साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक 'हाउसफुल 5' को थिएटर में जाकर देखने की प्लानिंग कर रहे हैं तो पहले फिल्म के लिए वॉक-इन दर्शकों के ये रिव्यूज जरूर पढ़ लें।
फिल्म देखकर थिएटर से निकले एक यूजर ने लिखा, ‘एक पागलपन भरी एंटरटेनर फिल्म जो आपको अपनी सीट पर बैठकर हंसने, चिल्लाने, सीटी बजाने और ताली बजाने पर मजबूर कर देगी। अक्षय कुमार की कॉमेडी टाइमिंग और वनलाइनर्स बेहतरीन हैं और उन्होंने इस किस्त के लिए अपना बेस्ट दिया है। रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन दोनों ही पूरी फिल्म में शानदार हैं। जैकलीन फर्नांडीज़ और नरगिस फाखरी को देखना एक बेहतरीन अनुभव है। सोनम बाजवा का किरदार और भी आकर्षक है। संजय दत्त के किरदार में एक सस्पेंस है जो क्लाइमेक्स में सामने आएगा। साजिद नाडियाडवाला और तरुण मनुसुखानी की जोड़ी ने बेहतरीन काम किया है, जिसके परिणामस्वरूप ये हाउसफुल सीरीज की सर्वश्रेष्ठ फिल्म होगी। हाउसफुल5B देखने का इंतजार है।’
Advertisement
फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने पहुंचे एक यूजर ने 'हाउसफुल 5' को बेस्ट फिल्म करार दिया। यूजर ने लिखा, 'आज मैंने बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन कॉमेडी फिल्म देखी, मुझे बहुत मजा आया, एक से बढ़कर एक चुटकुले। अक्षय कुमार से अच्छी कॉमेडी फिल्म कोई नहीं बना सकता।'
दूसरे यूजर ने इसे वन टाइम वॉच बताते हुए लिखा, 'हाउसफुल5 बी का पहला भाग फ्रैंचाइजी के मूल्य के अनुसार अच्छी शुरुआत, कुछ बातचीत मजेदार, रोमांचकारी तत्व ठीक है। कृपया ध्यान दें- ये असाधारण कथानक नहीं है... ये एक बार देखने लायक है... सिर्फ कई सितारों को एक साथ देखने के लिए... आनंद लें। देखते हैं कि दूसरे भाग में क्या होता है। #हाउसफुल5रिव्यू
एक दर्शक ने लिखा, 'बहुत दिनों बाद ऐसा लग रहा है कि रामसे ब्रदर्स हॉरर फिल्म लेकर वापस आ गए हैं। हाउसफुल 5 में एक के बाद एक ट्विस्ट हैं जो सबको कंफ्यूज कर देंगे। इसे वही समझ पाएंगे जिन्होंने कोई सीन मिस नहीं किया।'
सोशल मीडिया हैंडल X पर एक यूजर ने वीडियो शेयर किया है जिसमें हाउसफुल 5 देखने के लिए थिएटर के बाहर लोग कतारों में खड़े देखे गए। कैप्शन में लिखा है कि 'सुबह के शो में हाउसफुल 5 देखने के लिए लगी पब्लिक लाइन।'
'हाउसफुल 5' पांच हजार से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज
'हाउसफुल 5' पहली ऐसी पहली कॉमेडी फिल्म है जिसे पूरे देश में 5 हजार से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज किया जा रहा है। ऐसे में ये ‘खिलाड़ी कुमार’ की अबतक की सबसे बड़ी रिलीज कही जा रही है। मल्टीप्लेक्स चेन में इस फिल्म के हर दिन 18 से 20 शो चलाए जा रहे हैं। वहीं कुछ थिएटर्स में तो 21 शो तक दिखाए जा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में 'हाउसफुल 5' का बजट लगभग 225 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। ऐसे में फिल्म को अपनी लागत वसूल करने के लिए लगभग 450 करोड़ रुपये की छप्परफाड़ कमाई करनी होगी। सुबह के शो की ऑक्यूपेंसी मिलीजुली बताई जा रही है। माना जा रहा है कि शाम के वक्त इस आंकड़े में इजाफा हो सकता है।
फिल्म का नाम- हाउसफुल 5
निर्देशक-तरुण मनसुखानी
एक्टर्स- अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, सोनम बाजवा, जैकलीन फर्नांडीज़, नरगिस फाखरी, जैकी श्रॉफ, संजय दत्त, नाना पाटेकर सहित अन्य
रिलीज- थिएटर
अवधि: 2 घंटे 43 मिनट
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 6 June 2025 at 10:57 IST