Advertisement

अपडेटेड 6 June 2025 at 16:45 IST

Housefull 2 एक्ट्रेस शाजान पद्मसी ने गुपचुप रचाई बॉयफ्रेंड संग शादी, दुल्हन के ड्रीमी लुक से नहीं हटेंगी निगाहें

Shazahn Padamsee Wedding: 'हाउसफुल 2' फेम एक्ट्रेस शाजान पद्मसी ने अपने बिजनेसमैन बॉयफ्रेंड आशीष कनकिया से शादी रचा ली है। अब उन्होंने एक दिन बाद शादी की खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं।

Reported by: Sakshi Bansal
Follow: Google News Icon
Advertisement
Shazahn Padamsee Wedding
Shazahn Padamsee Wedding | Image: instagram

Shazahn Padamsee Wedding: 'हाउसफुल 2' से लोकप्रियता हासिल करने वाली एक्ट्रेस शाजान पद्मसी ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड आशीष कनकिया से शादी रचा ली है। उन्होंने 5 जून 2025 को सात फेरे लिए। अब उनकी शादी की खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर धमाल मचा रही हैं।

शाजान पद्मसी और आशीष कनकिया ने एक बेहद निजी समारोह में शादी की है जिसमें उनके परिवारवाले और कुछ करीबी दोस्त ही शामिल थे। एक्ट्रेस के शादी की तस्वीरें शेयर करने से पहले ही सोशल मीडिया पर उनके इस खास दिन की झलक धमाल मचाने लगी थी।

preview

'हाउसफुल 2' फेम एक्ट्रेस शाजान पद्मसी की शादी

अब एक्ट्रेस शाजान पद्मसी ने खुद अपनी जिंदगी के इस सबसे खूबसूरत दिन की झलक फैंस को दिखा दी है। उन्होंने हाल ही में अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए अपनी शादी की बहुत सी यादगार और खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं जिसके साथ वो कैप्शन में लिखती हैं- ये दिन। ये एहसास। हमारा फॉरेवर।

इन तस्वीरों में दूल्हा-दुल्हन आशीष कनकिया और शाजान पद्मसी बड़े ही प्यार से एक-दूसरे की आंखों में खोए हुए देखे जा सकते हैं। शाजान की ब्राइडल एंट्री से उनकी वरमाला और सात फेरों तक… एक्ट्रेस ने अपनी शादी के कई सारे प्यारे मूमेंट्स को सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसपर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं।

शाजान पद्मसी का खूबसूरत ब्राइडल लुक

शाजान पद्मसी ने अपनी शादी वाले दिन आइवरी लहंगा पहना था जिसे उन्होंने ब्लश पिंक कलर के दुपट्टे के साथ स्टाइल किया। उन्होंने स्लीवलेस ब्लाउज पहना था और एक दुपट्टा सिर पर भी ओढ़ा हुआ था। वहीं, उनके दूल्हे राजा ने ऑफ वाइट कलर की शेरवानी पहन रखी थी।

बात करें शाजान पद्मसी के करियर की तो उन्हें 'हाउसफुल 2', 'रॉकेट सिंह: सेल्समैन ऑफ द ईयर', 'मसाला', 'सॉलिड पटेल्स', 'दिल तो बच्चा है जी' जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। उन्हें हाल ही में वेब सीरीज ‘है जुनून’ में देखा गया था।

ये भी पढ़ेंः Housefull 5 Review: एक मूवी और दो क्लाइमैक्स... सस्‍पेंस और कॉमेडी का कॉकटेल है 'हाउसफुल 5', फिल्‍म देखने से पहले पढ़ें रिव्यू

पब्लिश्ड 6 June 2025 at 16:45 IST