अपडेटेड 21 March 2025 at 23:29 IST

पंजाबी फिल्म को बॉलीवुड से जोड़ने पर हिना खान ने की गिप्पी ग्रेवाल की तारीफ, बोलीं- तुसी छा गए

हिना ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक भावुक नोट शेयर किया, जिसमें उन्होंने गिप्पी और उनके परिवार के साथ अपने हालिया मुलाकात की तस्वीरें शेयर कीं। कुछ तस्वीरों में अभिनेत्री गिप्पी के बेटे गुरफतेह सिंह ग्रेवाल (शिंदा) के साथ पोज देती नजर आईं।

Hina Khan with Gippy Grewal
Hina Khan with Gippy Grewal | Image: Instagram

Hina Khan News: अभिनेत्री हिना खान ने हाल ही में पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री और बॉलीवुड के बीच की खाई को पाटने के लिए अभिनेता और गायक गिप्पी ग्रेवाल की प्रशंसा करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया। गिप्पी की अपकमिंग एक्शन फिल्म ‘अकाल’ दुनिया भर के सिनेमाघरों में हिंदी में रिलीज होने वाली पहली पंजाबी फिल्म होगी।

करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शंस आगामी पंजाबी फिल्म का हिंदी वर्जन प्रस्तुत कर रही है। हिना ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक भावुक नोट शेयर किया, जिसमें उन्होंने गिप्पी और उनके परिवार के साथ अपने हालिया मुलाकात की तस्वीरें शेयर कीं। कुछ तस्वीरों में अभिनेत्री गिप्पी के बेटे गुरफतेह सिंह ग्रेवाल (शिंदा) के साथ पोज देती नजर आईं।

हिना ने पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा, " पिछली रात मैं अपने परिवार से मिली, जो हमेशा मेरे साथ रहे हैं... गिप्पी आप एक प्योर सोल हैं और आपका दिल गोल्डन है। इसके साथ ही हिना ने रवनीत के लिए खूबसूरत लाइन्स लिखी, उन्होंने कहा, “ रवनीत आपको जैसे ही मेरे इलाज के बारे में पता चला, आप तभी से मेरे बारे में पूछती रहीं और हालचाल लेती रहीं। आपने कभी भी मेरा हालचाल पूछना बंद नहीं किया और अपनी सर्जरी से ठीक पहले आपके द्वारा मेरे लिए रखे खास पथ और अरदास को मैं कभी नहीं भूल सकती।"

अभिनेत्री ने कहा, "मेरा इस परिवार के साथ एक बहुत ही खास रिश्ता है.. यह परिवार हमेशा प्यार और खुशी के साथ फलता-फूलता रहे। गिप्पी को पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री को बॉलीवुड के साथ जोड़ने के लिए बहुत-बहुत बधाई और ‘अकाल’ के लिए शुभकामनाएं। तुसी तो छा गए, ढेर सारा प्यार हमेशा।"

Advertisement

बता दें, गिप्पी ग्रेवाल न केवल अकाल में अभिनय कर रहे हैं, बल्कि प्रोजेक्ट के निर्देशक और लेखक के रूप में भी हैं। फिल्म में निमरत खैरा, अपिंदरदीप सिंह, मीता वशिष्ठ, प्रिंस कंवलजीत सिंह, निकितिन धीर, गुरप्रीत घुग्गी, शिंदा ग्रेवाल, एकोम ग्रेवाल और जग्गी सिंह जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में हैं।

‘अकाल’ 10 अप्रैल, 2025 को पंजाबी और हिंदी में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। करण जौहर ‘अकाल’ के साथ पंजाबी फिल्म में डेब्यू करने जा रहे हैं।

Advertisement

करण जौहर ने इस प्रोजेक्ट से जुड़ने पर गर्व व्यक्त करते हुए एक भावुक नोट शेयर किया। उन्होंने लिखा, "पंजाबी सिनेमा में शुरुआत के साथ टैलेंटेड गिप्पी ग्रेवाल संग जुड़ने पर गर्व है। अकाल न केवल पंजाब की संस्कृति और इतिहास का प्रतिनिधित्व करता है, बल्कि मुझे विश्वास है कि यह पूरे भारत और उससे परे के लोगों के साथ गहरे स्तर पर जुड़ सकेगा। यही वजह है कि हमें अकाल को दुनिया भर के सिनेमाघरों में हिंदी में रिलीज होने वाली पहली पंजाबी फिल्म के रूप में पेश करने पर और भी गर्व है...ताकि सिनेमा का जादू सीमाओं से परे भी जीतता रहे।"

यह भी पढ़ें: 'आलिया नहीं है मेरी पहली पत्नी', शादी को लेकर रणबीर कपूर के खुलासे से शॉक हुए फैंस; बोल- मैं फर्स्ट वाइफ से...

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 21 March 2025 at 23:29 IST