अपडेटेड 26 March 2025 at 11:52 IST

हिमेश रेशमिया के इस कमेंट पर आगबबूला हो गई थीं आशा भोसले, बोलीं- ‘कोई उसे थप्पड़ मारो’, अब कंपोजर ने ऐसे किया रिएक्ट

Himesh Reshammiya on Asha Bhosle Comment: हिमेश रेशमिया ने आशा भोसले के उस कमेंट पर रिएक्ट किया है जिसमें गायिका ने उन्हें थप्पड़ मारने की बात कही थी।

Follow : Google News Icon  
Himesh Reshammiya on Asha Bhosle Comment
Himesh Reshammiya on Asha Bhosle Comment | Image: instagram

Himesh Reshammiya on Asha Bhosle Comment: लीजेंड्री सिंगर आशा भोसले एक बार कंपोजर हिमेश रेशमिया के एक कमेंट पर इतना आगबबूला हो गई थीं कि उन्होंने थप्पड़ तक मारने की बात कह दी थी। अब इस मामले पर बैडएस रविकुमार स्टार ने रिएक्ट करते हुए कहा है कि उन्होंने आशा से माफी मांग ली है।

दरअसल, हिमेश ने एक बार खुद का बचाव करते हुए कह दिया था कि आरडी बर्मन भी नाक से गाते थे। ये कमेंट आशा भोसले को जरा भी रास नहीं आया था और उन्होंने कह दिया- "अगर कोई कहे कि बर्मन साहब नाक से गाते थे तो उन्हें थप्पड़ मारना चाहिए।" 

आशा के ‘थप्पड़ मारने’ वाले कमेंट पर बोले हिमेश रेशमिया 

हिमेश रेशमिया ने रेडियो नशा से बातचीत में अपनी गलती को स्वीकार किया और कहा कि “आशा भोसले का कहना जायज था इसीलिए मैंने उनसे माफी भी मांग ली है”। 

On The Occasion Of Himesh Reshammiya Birthday We Share Some Of The Lesser  Known Facts About His Life - Entertainment News: Amar Ujala - B'day  Spl:पिता की वजह से संगीत को बनाया

सुरूर फेम सिंगर ने इंटरव्यू में आगे ये भी खुलासा किया कि आशा भोसले क्यों नाराज हो गई थीं और उनका रिएक्शन कैसा था। हिमेश के मुताबिक, “हम लाइव शो कर रहे थे। सभी को गाने पसंद आ रहे थे, लेकिन कुछ लोगों का ऐसा कहना ​​था कि मैं नाक से गाता हूं। आज, मैं इतना सक्सेसफुल हूं, मैं लोगों से कह सकता हूं कि हां, मैं नाक से गाता हूं और किसी को फर्क नहीं पड़ेगा”।

Advertisement

हिमेश रेशमिया ने क्यों लिया आरडी बर्मन का नाम?

उन्होंने आगे बताया कि कैसे पहले जब उनके 5-6 गाने रिलीज हुए थे जो हिट रहे, तो कुछ लोगों ने उनकी आलोचना की और कहा कि वो नाक से गाना गाते हैं। हिमेश ने तब जवाब देते हुए उन्हें समझाने की कोशिश की कि ये हाई-पिच है, जिसे लोग नाक से गाना कह रहे थे।

सिंगर ने इस कंट्रोवर्सी पर रिएक्ट करते हुए आगे कहा- “अपना बचाव करते हुए मैंने कह दिया कि आरडी बर्मन भी नाक से गाते थे। आशा भोसले को ये पसंद नहीं आया और उन्होंने कहा कि ‘कोई मुझे थप्पड़ मार दे’। मुझे ऐसा नहीं कहना चाहिए था। मुझे बस यह स्वीकार करना चाहिए था कि 'हां, मैं नाक से गाता हूं' तो पूरा टॉपिक ही खत्म हो जाता”।

Advertisement

ये भी पढ़ेंः 'कलाकार मर्यादा में रहे और जनता?'; बहन नेहा को रोता देख Tony Kakkar को आया गुस्सा, बताया कॉन्सर्ट में क्यों देरी से पहुंचीं

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 26 March 2025 at 11:52 IST